बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, विपक्ष ने अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदा

  1. Home
  2. Uttarakhand

बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, विपक्ष ने अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदा

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल केके पॉल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। करीब सवा घंटे चले 35 पन्नों के अभिभाषण में राज्यपाल ने सरकार की उपब्धियां गिनाने के साथ ही सरकार की योजनाओं को भी सामने रखा। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तो विपक्ष शांत रहा लेकिन अभिभाषण के तुरंत बाद


बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, विपक्ष ने अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदा

बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत, विपक्ष ने अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदाउत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल केके पॉल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। करीब सवा घंटे चले 35 पन्नों के अभिभाषण में राज्यपाल ने सरकार की उपब्धियां गिनाने के साथ ही सरकार की योजनाओं को भी सामने रखा। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तो विपक्ष शांत रहा लेकिन अभिभाषण के तुरंत बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने तो अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए सरकार पर जनता को छलने का आरोप लगाया। अजय भट्ट ने अभिभाषण में14 वें वित्त आयोग के तहत फंडिग पैटर्न में बदलाव से उत्तराखंड को 1500 करोड़ रूपए का घाटा होने का जिक्र किए जाने पर आपत्ति जतायी। भट्ट ने कहा कि फंडिंग पैटर्न में बदलाव से उत्तराखंड सरकार को घाटा नहीं हुआ है बल्कि 25 हजार करोड़ का फायदा हुआ है।

हालांकि मुख्यमंत्री रावत ने अजय भट्ट के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अजय भट्ट फंडिंग पैटर्न में बदलाव से राज्य को फायदा हुआ है तो वह विधानसभा में उनका धन्यवाद करेंगे।

बहरहाल जिस तरह के बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने अभिभाषण पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया इससे पूरे बजट सत्र के हंगामेदार होने की पूरी उम्मीद है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे