CM रावत ने गुप्तकाशी जल विद्युत परियोजना का किया शिलान्यास

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

CM रावत ने गुप्तकाशी जल विद्युत परियोजना का किया शिलान्यास

शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रूद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में ड़ेढ़ मेगावाट की क्षमता वाली गुप्तकाशी जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कि गांवों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिये गांवों के गदेरो के पानी का उपयोग कर ग्राम पंचायतों को भागीदर बनाकर ऊर्जा उत्पन्न की जायेगी। उन्होंने खेती


CM रावत ने गुप्तकाशी जल विद्युत परियोजना का किया शिलान्यास

CM रावत ने गुप्तकाशी जल विद्युत परियोजना का किया शिलान्यासशुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रूद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में ड़ेढ़ मेगावाट की क्षमता वाली गुप्तकाशी जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कि गांवों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिये गांवों के गदेरो के पानी का उपयोग कर ग्राम पंचायतों को भागीदर बनाकर ऊर्जा उत्पन्न की जायेगी। उन्होंने खेती पर जोर देते हुए कहा कि खेती को व्यवसायिक बनाना होगा, इसके साथ ही अपनी शिल्प का सरंक्षण भी जरूरी है। हरीश रावत ने राजकीय इण्टर काजेल गुप्तकाशी में किताबों के लिये 2 लाख रूपये, ल्वारा में एक खेल मैदान, भीरी-मयाली पैदल पुल निर्माण, चन्द्रापुरी-गुगली-जयकण्डी, मंगोली-सरूणा एवं पतलपाणी-जयकण्डी मोटर मार्ग की स्वीकृति करने की भी घोषणा की।

वहीं प्रमुख सचिव ऊर्जा डॉ उमाकांत पंवार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषित सूक्ष्म एवं अति लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास हेतु ऊर्जा नीति 2015 के तहत ग्राम पंचायत की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए गुप्तकाशी जल विद्युत परियोजना का क्रियान्वयन ल्वारा एवं सेमी-भैंसारी ग्राम पंचायत के साथ यूजेवीएन लिमिटेड के सहयोग से किया जायेगा। इस परियोजना के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा तथा उनकी आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग साढे़ तीन करोड की बिजली विक्रय की जायेगी। इस परियोजना से होने वाले लाभ का एक बडा हिस्सा ल्वारा एवं सेमी-भैंसारी ग्राम पंचायत को दिया जायेग,  जिससे इन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य किये जा सकेगें।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे