DM की इस पहल ने जीता सबका दिल, अपने दम पर किया ये काम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

DM की इस पहल ने जीता सबका दिल, अपने दम पर किया ये काम

रुद्रप्रयाग [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी अपने अच्छे कामों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं। खासकर बच्चों की शिक्षा के लिए जिलाधिकारी की पहल का हर कोई स्वागत करता है। एक बार फिर से जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने स्वयं के प्रयास से सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगिती परीक्षाओं की तैयारी कर


रुद्रप्रयाग [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी अपने अच्छे कामों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं। खासकर बच्चों की शिक्षा के लिए जिलाधिकारी की पहल का हर कोई स्वागत करता है।

एक बार फिर से जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने स्वयं के प्रयास से सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगिती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा/युवतियों के लिए जिला मुख्यालय में कोचिंग देने की शुरूआत कर दी है। जिससे आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रयासरत युवक-युवतियों को अब देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

जिलाधिकारी के प्रयास से बच्चों को अब नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। बीते एक सप्ताह से जीआईसी रुद्रप्रयाग को कोचिंग सेंटर बनाया गया है, जहां सोमवार से शनिवार तक प्रात: 8 से 10 बजे तक वे 50 अभ्यर्थियों को सीपीएमटी, यूपीएमटी, पीसीएस, आईपीएस, आईएएस, यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाअें की तैयारी की कोचिंग दे रहे हैं।

कोचिंग लेने पहुंच रहे छात्र/छात्राओं को अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सफल होने के टिप्स दिए जा रहे हैं। इन परीक्षाओं में एक विशेष विषय भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यस्था, भारतीय राजनीति, भारतीय संस्कृति, भौतिकी, रसायन, जीव व वनस्पति विज्ञान के बारे में भी पूरी जानकारी दी जा रही है। छात्रों को पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, एसडीएम सदर एआरअीओ पंकज श्रीवास्तव भी कोचिंग दे रहे हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

DM और उनकी पत्नी ने इस तरह जीत लिया सबका दिल, पेश की मिसाल

 

फिर चर्चा में हैं ये डीएम, अबकी बार किया ये काम

स्वच्छता को लेकर रुद्रप्रयाग DM की सराहनीय पहल, आप भी जानिए

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे