आखिरी टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, सीरीज बराबर

  1. Home
  2. Sports

आखिरी टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, सीरीज बराबर

बंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट) दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण


आखिरी टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, सीरीज बराबर

बंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट) दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद् हो गया था जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 134 रनों का स्कोर बनाया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 19 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत से मिले 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को डी कॉक और रीजा हैंड्रिक्स (28) ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 76 जोड़कर शानदार शुरूआत दी। रीजा को हार्दिक पांडया ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

आखिरी टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, सीरीज बराबर

कप्तान डी कॉक ने इसके बाद टेम्बा बावुमा (नाबाद 27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की अविजित साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से शानदार जीत दिला दी। डी कॉक ने 52 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए।

https://twitter.com/BCCI/status/1175821020151738368

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे