अच्छी ख़बर | रुद्रप्रयाग के जखोली में खुलेगा सैनिक स्कूल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

अच्छी ख़बर | रुद्रप्रयाग के जखोली में खुलेगा सैनिक स्कूल

भवाली (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शनिवार सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में जल्द ही एक और सैनिक स्कूल खोसा जाएगा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।) रावत ने कहा कि देश में


भवाली (नैनीताल) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शनिवार सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में जल्द ही एक और सैनिक स्कूल खोसा जाएगा। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

रावत ने कहा कि देश में 26 सैनिक स्कूल हैं जिसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का अपना एक स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक और सैनिक स्कूल जनपद रूद्रप्रयाग के जखोली में खोला जायेगा, जिसका एमओयू भी हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सैनिक स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की अपनी एक पहचान है यहां से निकले कैडिटों ने देश की सेवा कर नाम कमाया हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आज सैन्य बलों के चीफ हमारे उत्तराखण्ड के ही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी छात्र अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करें और देश को अपनी सेवा प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्व0एपीजे अब्दुल कलाम की बात कहते हुये कहा कि ऊंचे-ऊंचे सपने अवश्य देखें लेकिन खुली आंखों से। उन्होंने विजन 20-20 पुस्तक को अवश्य पढ़ने को भी कहा। उन्होंने बच्चों से कहा कि एक उद्देश्य को लेकर आगे बड़ें इसके लिये उन्होंने शुभकामनायें दी। उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 बच्चे मैरिट में आने पर बच्चों व स्कूल प्रशासन को बधाई दी।

भवाली सैनिक स्कूल को सौगात, छात्रों की डाइट बढ़ी, सरकारी ग्रांट हुई 5 करोड़

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे