पढ़ें- हरिद्वार में क्यों पेड़ पर चढ़कर तपस्या कर रहा है ये संत ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

पढ़ें- हरिद्वार में क्यों पेड़ पर चढ़कर तपस्या कर रहा है ये संत ?

हरिद्वार से सटे राजाजी नेशनल पार्क में एक संत पेड़ की टहनी पर साधना के लिए बैठा है। श्यामू बाबा नाम के इस संत का कहना है कि देश में बढ़ते आतंकवाद को लेकर वो परेशान है और इसलिए वो मनसादेवी के समक्ष तपस्या कर रहा है। मनसादेवी मंदिर में ये महाराज वैसे तो कई


हरिद्वार से सटे राजाजी नेशनल पार्क में एक संत पेड़ की टहनी पर साधना के लिए बैठा है। श्यामू बाबा नाम के इस संत का कहना है कि देश में बढ़ते आतंकवाद को लेकर वो परेशान है और इसलिए वो मनसादेवी के समक्ष तपस्या कर रहा है।

मनसादेवी मंदिर में ये महाराज वैसे तो कई दिनों से पेड़ के आसपास बैठे दिखाई देते रहे हैं लेकिन शुक्रवार दिन में अचानक लोगों ने देखा कि पतों की हलकी से टहनी पर बैठ कर तपस्या कर रहे हैं।

देखते ही देखते लोगों का तांता लग गया महाराज ने ऊपर से ही बताया है कि वो देश में बढ़ते आतंकवाद से इतने परेशान हैं कि अब वो तपस्या पर बैठ गए हैं।

बाबा ने कहा कि धार्मिक स्थलों में गंदगी को लेकर भी वह चिंतित हैं। मंशा देवी, चंडी देवी समेत कई धार्मिक स्थलों पर गंदगी फैलने लगी है। पेड़ पर आसन लगाने से शांति मिल जाती है।
बहरहाल शाम को कोतवाली पुलिस ने जाकर बाबा को पेड़ से नीचे उतार लिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे