त्रिवेणीघाट पर अनशन कर रहे संत गोपालदास को प्रशासन ने उठाकर हिमालयन में किया भर्ती

  1. Home
  2. Dehradun

त्रिवेणीघाट पर अनशन कर रहे संत गोपालदास को प्रशासन ने उठाकर हिमालयन में किया भर्ती

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट)अविरल गंगा के लिए संत गोपालदास ने शुक्रवार को एम्स से छुट्टी मिलने के बाद त्रिवेणीघाट पर फिर से अनशन शुरू कर दिया था। जिसमें उनका साथ स्थानीय योग और छात्र छात्रांए भी दे रही थी । लेकिन इस बीच प्रशासन ने उन्हें त्रिवेणी घाट से उठाकर जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती करा दिया


ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट)अविरल गंगा के लिए संत गोपालदास ने शुक्रवार को एम्स से छुट्टी मिलने के बाद त्रिवेणीघाट पर फिर से अनशन शुरू कर दिया था।  जिसमें उनका साथ स्थानीय योग और छात्र छात्रांए भी दे रही थी ।  लेकिन इस बीच प्रशासन ने उन्हें त्रिवेणी घाट से उठाकर जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती करा दिया  है।

दरअसल ऋषिकेश के कुछ योग छात्र राष्ट्रपति आगमन पर एम्स रोड पर मार्च करने के मूड में थे। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गोपालदास को अस्पताल भेज दिया है। सूचना है कि कुछ स्टूडेंट्स को भी पुलिस ने उठाया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। शुक्रवार को संत गोपालदास त्रिवेणीघाट पर अनशन पर बैठे थे। देर शाम स्थानीय योग छात्रों ने हाथों में पट्टियां लहराते हुए समर्थन का एलान किया था। इस दौरान घाट पर पहुंचे छात्रों ने शनिवार को एम्स तक मार्च निकालने की भी योजना बनाई थी।

वहीं एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा है कि अब कोई भी संत संस्थान में अनशन करने आता है तो जरूरत के मुताबिक उसे नली के जरिये लिक्विड दिया जाएगा। हर वो प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो एक जरूरतमंद मरीज के प्रति एक चिकित्सक की होती है। उन्होंने कहा कि एम्स चिकित्सा और शिक्षा का संस्थान है अनशन का नहीं। ऐसी स्थिति में अनशनकारियों को या तो यहां इलाज की सुविधा लेनी चाहिए या दूर रहना चाहिए।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे