“विजय बहुगुणा नहीं, ये शख्स ‘ऑपरेट’ कर रहा था उत्तराखंड सरकार”

  1. Home
  2. Country

“विजय बहुगुणा नहीं, ये शख्स ‘ऑपरेट’ कर रहा था उत्तराखंड सरकार”

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस से बगावत करने वाले विजय बहुगुणा के रिश्तों की कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है। एक पार्टी में रहते हुए एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे रावत व बहुगुणा के बीच ये रिश्ते बहुगुणा के हरीश रावत सरकार के खिलाफ बागी तेवरों के बाद जाहिर


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस से बगावत करने वाले विजय बहुगुणा के रिश्तों की कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है। एक पार्टी में रहते हुए एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे रावत व बहुगुणा के बीच ये रिश्ते बहुगुणा के हरीश रावत सरकार के खिलाफ बागी तेवरों के बाद जाहिर है खराब नहीं बहुत खराब हो चुके हैं।

दोनों के बीच आरोप – प्रत्यारोप के दौर के बीच अब हरीश रावत ने बहुगुणा के मुख्यमंत्री कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। रावत ने देहरादून में मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि विजय बहुगुणा जब राज्य के मुख्यमंत्री थे तो सरकार बहुगुणा नहीं बल्कि उनका बेटा साकेत बहुगुणा चला रहा था।

रावत ने विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को ‘सेटर’ बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से सरकार को विजय बहुगुणा नहीं बल्कि एक ‘सेटर’ ऑपरेट कर रहा था, जो कि कोई और नहीं विजय बहुगुणा का बेटा साकेत बहुगुणा था।

गौरतलब है कि 2012 में विजय बहुगुणा को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था तो हरीश रावत ने बहुगुणा का जमकर विरोध किया था। आखिरकार दो साल बाद कांग्रेस आलाकमान ने विजय बहुगुणा की जगह हरीश रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना दिया। उसके बाद से बहुगुणा किसी ना किसी बहाने हरीश रावत पर निशाना साधते रहे और आखिरकार बहुगुणा ने 8 कांग्रेस विधायकों के साथ हरीश रावत सरकार और पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर लिया। जिसके बाद उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू है और फिलहाल ये मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे