उत्तराखंड | लिव इन में रह रही महिला की हत्या में शामिल बेटा ! पुलिस ने हाथ लगा गोलियां बरसाने वाला शूटर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | लिव इन में रह रही महिला की हत्या में शामिल बेटा ! पुलिस ने हाथ लगा गोलियां बरसाने वाला शूटर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सहस्त्रधारा रोड पर कार सवार बदमाश ने मुजफ्फरनगर के न्याजूपुरा निवासी समरजहां उर्फ रिहाना की तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। बकौल पुलिस इस साजिश में दवा कारोबारी के बेटे का नाम सामने आ रहा है जो अपने अधिकारों में हुई कटौती से बेहद


उत्तराखंड | लिव इन में रह रही महिला की हत्या में शामिल बेटा ! पुलिस ने हाथ लगा गोलियां बरसाने वाला शूटर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सहस्त्रधारा रोड पर कार सवार बदमाश ने मुजफ्फरनगर के न्याजूपुरा निवासी समरजहां उर्फ रिहाना की तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। बकौल पुलिस इस साजिश में दवा कारोबारी के बेटे का नाम सामने आ रहा है जो अपने अधिकारों में हुई कटौती से बेहद आक्रोशित था।

गुरुवार देर रात गोलियां बरसाने वाला शूटर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बताया गया कि पुलिस आज इस मामले का खुलासा कर सकती है। जबकि सुपारी लेने वाले बदमाश की तलाश में मुजफ्फरनगर में एसओजी की दबिश चलती रही। हत्याकांड में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं।

बता दें कि समरजहां मुजफ्फरनगर के दवा कारोबारी राकेश कुमार गुप्ता के साथ दून में लिव इन रिलेशन में रहती थी। पुलिस ने घटना वाली रात हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गुप्ता परिवार पर फोकस कर दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि गुप्ता परिवार में काफी समय से कड़वाहट चल रही थी।

पुलिस पूछताछ में घटना से जुड़े शख्स के टूटने में देर नहीं लगी और घटना से जुड़ा हर सच बताता चला गया। उससे साफ हो गया कि समरजहां की हत्या सुपारी देकर कराई गई है। इसी आधार पर पुलिस बृहस्पतिवार को सुपारी लेने वाले बदमाश और शूटर की तलाश में मुजफ्फरनगर और रुड़की में कार्रवाई करती रही। क्योंकि उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।

उत्तराखंड | लिव इन में रह रही महिला की हत्या में शामिल बेटा ! पुलिस ने हाथ लगा गोलियां बरसाने वाला शूटर

प्रत्यक्षदर्शियों ने कार में एक ही हत्यारोपी के शामिल होने की बात बताई थी। अब घटनास्थल पर दो युवकों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। समरजहां की हत्या में प्रयुक्त कार भगवानपुर के एक व्यापारी की बताई गई है। व्यापारी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र का है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि व्यापारी की कार कैसे बदमाशों के पास पहुंची। पुलिस जांच में आया है कि समरजहां और दवा कारोबारी के बेटे कार्तिक गुप्ता के बीच गल्ले से रकम निकालने को लेकर झगड़ा हुआ था। रुड़की से देहरादून आने के बाद समरजहां दिनभर रेस्टोरेंट में बैठती थी। यह भी बताया गया कि एक दिन समरजहां ने कार्तिक से बिना पूछे गल्ले से रकम निकाल ली। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे