मां के साथ देहरादून में पुलिस थाने पहुंची सारा अली खान, करोड़ों की प्रॉपर्टी का है मामला

  1. Home
  2. Dehradun

मां के साथ देहरादून में पुलिस थाने पहुंची सारा अली खान, करोड़ों की प्रॉपर्टी का है मामला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ शनिवार को अपने मामा की शोक सभा में शामिल होने देहरादून पहुंची । शोक सभा में शामिल होने के बाद शाम को वह देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन पहुंचकर अमृता सिंह और सारा अली खान ने पुलिस में शिकायत की है सारा


मां के साथ देहरादून में पुलिस थाने पहुंची सारा अली खान, करोड़ों की प्रॉपर्टी का है मामला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ शनिवार को अपने मामा की शोक सभा में शामिल होने देहरादून पहुंची । शोक सभा में शामिल होने के बाद शाम को वह देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन पहुंचकर अमृता सिंह और सारा अली खान ने पुलिस में शिकायत की है सारा अली खान और अमृता सिंह ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने मामा की प्रॉपर्टी को भू-माफियाओं से बचाने की अपील की है।

अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा लेखक मधुसूदन बिम्बेट का शनिवार को देहांत हो गया जिसके चलते उनकी करोड़ों की संपत्ति पर विवाद गरमा गया। अमृता सिंह के मामा मधुसूदन कैंसर से पीड़ित थे जिनकी मृत्‍यु की खबर पाते ही अमृता सिंह ने उनका अंतिम संस्कार किया और थाने पहुंचकर पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।

उन्‍होंने बताया कि उनके मामा अकेले रहते हैं और उनकी प्रापर्टी पर भू माफिया की नजर है। ऐसे में जब तक उनके परिवर से कोई आ नहीं जाता तब तक उनके पूरे घर की सुरक्षा पुलिस को करनी होगी।  यहां उनके मामा अकेले रहते थे और यहां उनकी करोड़ों की जमीन है। जिसका सिवाय अमृता की मौसी के कोई भी वारिस नहीं है।अमृता ने पुलिस से रिक्‍वेस्‍ट की है कि उनके मुंबई जाने तक उनकी प्रॉपर्टी पर कोई भी कब्जा न करे।मां के साथ देहरादून में पुलिस थाने पहुंची सारा अली खान, करोड़ों की प्रॉपर्टी का है मामला

इसी बीच वहां के केयर टेकर खुशीराम का भी बयान आया है।  उन्‍होंने अमृता सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक मधुसूदन बीमार थे और उन्‍हें लोगों की जरूरत थी तब तक कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया। और अब कोठी की चाबी लेने के लिए अमृता सिंह गा गई हैं। अमृता सिंह ने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रौतेला से मिलकर कब्जे के आरोप को निराधार बताया है।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे