सिर्फ इन ATM से ही निकालें पैसे, वर्ना खाली न हो जाए आपका बैंक अकाउंट

  1. Home
  2. Dehradun

सिर्फ इन ATM से ही निकालें पैसे, वर्ना खाली न हो जाए आपका बैंक अकाउंट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एटीएम स्कीमिंग के जरिए ठगी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसमें ठग लोगों की गाढ़ी कमाई को मिनटों में उड़ा रहे हैँ। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एटीएम स्कीमिंग से बच सकते हैं। आपके एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी चुराना एटीएम स्कीमिंग कहलाती है। इसमें ठग


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) एटीएम स्कीमिंग के जरिए ठगी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसमें ठग लोगों की गाढ़ी कमाई को मिनटों में उड़ा रहे हैँ। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एटीएम स्कीमिंग से बच सकते हैं।

आपके एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी चुराना एटीएम स्कीमिंग कहलाती है। इसमें ठग एटीएम कार्ड रीडर के ऊपर नकली कार्ड रीडर लगा देते हैं। वहीं की- बोर्ड के ऊपर स्कैनर लगा देते हैं। कार्ड रीडर आपके कार्ड में मैग्नेटिक टेप की गुप्त जानकारी स्टोर कर लेता है और स्कैनर की-बोर्ड पर पासवर्ड को रिकार्ड कर लेता है।

एटीएम स्कीमिंग से ऐसे करें बचाव

  • जिस एटीएम में गार्ड तैनात न हो वहां से पैसे न निकाले।
  • आप अपना एटीएम किसी और के हाथ में इस्तेमाल के लिए न दे।
  • एटीएम केबिन में अगर कोई और है तो उसके बाहर निकलने पर ही मशीन का प्रयोग करें।
  • एटीएम में जहां पर कार्ड डाला जाता है उसे थोड़ा खींचकर देखें। यदि क्लोनिंग मशीन फिट की गई होगी तो पता लग जाएगा।
  • एटीएम प्रयोग करते समय जहां पर एटीएम कार्ड लगाया जाता है वहां हरी लाइट जलने लगेगी। यह लाइट तब तक नहीं रुकेगी जब तक उपभोक्ता पैसे निकासी का कार्य कर कार्ड वापिस निकालकर आगे की ट्रांजेक्शन के लिए कैंसिल नहीं कर देता।
  • हरी लाइट नहीं जलती है तो मतलब है कि मशीन के साथ किसी ने छेड़छाड़ कर उसे हैंग किया है। ऐसे में उस मशीन का प्रयोग न करें।

स्कीमर की पहचान कैसे करें ?

सबसे पहले जिस एटीएम में आप पैसे निकालने के लिए जाते हैं मशीन को ठीक तरीके से देख लें। की-बोर्ड या फिर कार्ड रीडर में कुछ अजीब लगे तो एटीएम यूज न करें। ढीला कार्ड रीडर और फिसलती की-बोर्ड की बटन पर ध्यान दें।

स्कीमिंग से कैसे बचें ?

जब भी आप एटीएम में गुप्त पहचान संख्या (पिन कोड) डालते हैं तो की-बोर्ड को हाथ या शरीर के जरिए ढंक लें। क्योंकि आसपास कैमरे भी हो सकते हैं। इसके साथ ही बैंक से रोज होने वाले लेनदेन की सूचना के लिए एसएमएस सुविधा जरूर चालू रखें।

नीचे देखिए वीडियो कैसे एटीएम स्कीमिंग होती है औऱ आप इससे कैसे बच सकते हैं-

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे