अब बिना ATM कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसे, जानिए कैसे

  1. Home
  2. Country

अब बिना ATM कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसे, जानिए कैसे

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देने का एलान किया है। इस सुविधा से एसबीआई ग्राहक बिना किसी एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे। एसबीआई ने इस सुविधा को YONO Cash नाम दिया है। इसके तहत ग्राहक बिना कार्ड इस्तेमाल के एसबीआई के “योनो


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देने का एलान किया है। इस सुविधा से एसबीआई ग्राहक बिना किसी एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकेंगे।

एसबीआई ने इस सुविधा को YONO Cash नाम दिया है। इसके तहत ग्राहक बिना कार्ड इस्तेमाल के एसबीआई के “योनो कैश” एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। बता दें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में एसबीआई के YONO ऐप का इन्‍स्‍टॉल होना अनिवार्य है।

मोबाइल पर ऐप ओपन करने के बाद आपको ‘योनो कैश’ सिलेक्ट करना है। इसके बाद निकासी की राशि एंटर करें। नेक्स्ट बटन दबाने के बाद आपको 6 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन चूज करना है। इस पिन को याद रखें क्योंकि यह आपको एटीएम से रकम निकासी के दौरान एंटर करना होगा। अब आपको मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक ट्रांजैक्शन नंबर होगा।

अब आपको स्टेट बैंक के एटीएम पर जाकर ‘योना कैश’ विकल्प चुनना है। इसके बाद एमएमएस के जरिए मिले ट्रांजैक्शन नंबर को एंटर करें। फिर निकासी राशि टाइप करने के बाद ‘यस’ को चुनें। अब आपको 6 डिजिट का वह पिन एंटर करना है जिसे आपने ‘योनो ऐप’ में सिलेक्ट किया था। पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा।बता दें योनो पिन 30 मिनट के लिए वैध है। पिन सिलेक्ट करने के आधे घंटे के भीतर आपको एटीएम से निकासी करनी है।

 हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे