अच्छी ख़बर | SBI ने ग्राहकों को दिए कई बड़े तोहफे, जानकार खुश हो जाएगा दिल

  1. Home
  2. Country

अच्छी ख़बर | SBI ने ग्राहकों को दिए कई बड़े तोहफे, जानकार खुश हो जाएगा दिल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई बड़े ऐलान किए हैं। बैंक ने ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस खत्म कर दी है। इसके अलावा भी कई घोषणाएं की गई हैं। बैंक ने ऑनलाइन कार लोन अप्लाई करने वाले ग्राहकों को कार लोन में 25 बेसिस प्वाइंट की छूट देने का ऐलान किया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई बड़े ऐलान किए हैं। बैंक ने ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस खत्‍म कर दी है। इसके अलावा  भी कई घोषणाएं की गई हैं।

बैंक ने ऑनलाइन कार लोन अप्लाई करने वाले ग्राहकों को कार लोन में 25 बेसिस प्वाइंट की छूट देने का ऐलान किया है। ये छूट बैंक की वेबसाइट और योनो ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहकों को मिलेगी।

वहीं अब एसबीआई के ग्राहकों को कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। एसबीआई ने कार लोन की दरों में भी राहत दी है। ग्राहकों को कार लोन 8.70 फीसदी की शुरुआती ब्‍याज दर से मिलेगा।

अब एसबीआई के 50 लाख के एजुकेशन लोन पर इंटरेस्ट रेट की शुरुआत 8.25 फीसदी से होगी। इस दर पर लोन देश और विदेश दोनों जगह पढ़ाई के लिए मिलेगा। इसके अलावा एजुकेशन लोन लौटाने के लिए समय सीमा भी बढ़ा दी गई है। इसकी समय सीमा अब 15 साल कर दी गई है। बैंक के इस फैसले से ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ कम हो जाएगा।

वहीं SBI ने 20 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन पर 10.75 फीसदी के शुरुआती ब्याज दर पर देने का ऐलान किया है। इसके लिए री-पेमेंट की अवधि भी बढ़ाकर 6 साल कर दिया है, जिससे ईएमआई का बोझ कम हो।

साथ ही बैंक की ओर से कस्‍टमर्स को YONO ऐप के जरिए 5 लाख रुपये तक का प्री अप्रूव्ड डिजिटल लोन देने का ऐलान किया गया है। यह लोन सिर्फ 5 मिनट के भीतर मिल सकेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे