अब जेब में डेबिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं, SBI ने शुुरु की ये खास सुविधा

  1. Home
  2. Country

अब जेब में डेबिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं, SBI ने शुुरु की ये खास सुविधा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए वर्चुअल कार्ड की सुविधा की शुरुआत की है।अब ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए प्लास्टिक कार्ड की जरूरत नहीं होगी। कार्ड की खास बात है कि इसमें भी प्लास्टि कार्ड के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे। SBI वर्चुअल कार्ड की मदद से ग्राहक अपने अकाउंट


अब जेब में डेबिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं, SBI ने शुुरु की ये खास सुविधा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए वर्चुअल कार्ड की सुविधा की शुरुआत की है।अब ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए प्लास्टिक कार्ड की जरूरत नहीं होगी। कार्ड की खास बात है कि इसमें भी प्लास्टि कार्ड के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे।

SBI वर्चुअल कार्ड की मदद से ग्राहक अपने अकाउंट डिटेल्स के बारे में जानकारी ​छुपा सकेंगे। ऐसे में किसी भी तरफ के फ्रॉड की संभावना कम हो सकेंगी।

अब जेब में डेबिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं, SBI ने शुुरु की ये खास सुविधा

  • SBI वचुर्अल कार्ड की वैधता 48 घंटे की होगी, तब तक ही इस कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा।
  • इस कार्ड का क्रिएशन और ट्रांजैक्शन प्रक्रिया OTP की मदद से ही किया जा सकेगा। यह ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा।
  • SBI ग्राहक अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे।
  • SBI वर्चुअल कार्ड के लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन लिमिट 100 रुपये और अधिकतम लिमिट 50,000 रुपये होगी।
  • SBI वर्चुअल कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन मर्चेंट साइट पर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल वहीं किया जा सकता है, जहां वीजा कार्ड्स को एक्सेप्ट किया जाता हो।
  • SBI का यह वर्चुअल कार्ड सिंगल यूज के लिए ही होगा। इसका मतलब है कि अगर आपने इसका इस्तेमाल एक ट्रांजैक्शन के लिए कर लिया तो इसे दोबार यूज नहीं कर सकते हैं।
  • इस कार्ड से अमाउंट तभी कटेगा, जब आपका पर्चेज सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

ऐसे जनरेट करें अपना कार्ड- सबसे पहले आपको SBI बैंकिंग अकाउंट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपको ‘e-Card’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ‘generate virtual card’ टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन कर आप अपना वर्चुअल कार्ड क्रिएट कर सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे