काम की बात | SBI में है खाता तो जरुर पढ़ें, बंद होने वाली हैं ये चार सेवाएं

  1. Home
  2. Dehradun

काम की बात | SBI में है खाता तो जरुर पढ़ें, बंद होने वाली हैं ये चार सेवाएं

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो ये आपके काम की खबर है। दरअसल स्टेट बैंक अगले कुछ महीनों में अपनी चार बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रहा है। इन सर्विसेज को बंद करने के संबंध में बैंक पहले से नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। आरबीआई के निेर्देशों के


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो ये आपके काम की खबर है। दरअसल स्टेट बैंक  अगले कुछ महीनों में अपनी चार बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रहा है। इन सर्विसेज को बंद करने के संबंध में बैंक पहले से नोटिफिकेशन जारी कर चुका है।

आरबीआई के निेर्देशों के तहत बैंकों को अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारि एटीएम कार्ड को बंद करना है। इन एटीएम काड की क्लोनिंग होने की संभावना रहती है। RBI के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक 31 दिसंबर से अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप आधारित एटीएम कम डेबिट कार्ड बंद करने जा रहा है।

वहीं 31 अक्टूबर से ग्राहक एटीएम कार्ड के जरिए 20 हजार रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे। पहले बैंक के ग्राहक एटीएम के जरिए 40 हजार रुपये की राशि निकाल सकते थे।

साथ ही यदि आपके अपना मोबाइल नम्बर बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा या ऑनलाइन बैंकिंग सेवा बंद हो सकती है। इस बारे में बैंक की ओर से लगातार नोटिफिकेशन भेज कर ग्राहकों को जागरूक भी किया जा रहा है।

वहीं भारतीय स्टेट बैंक अपना मोबाइल वॉलेट SBI Buddy 1 नवम्बर से बंद करने जा रहा है। इस हालांकि बैंक के अनुसार इस वॉलेट सेवा को बंद किया जा चुका है। लकिन जिन ग्राहकों के पैसे इस वॉलेट में पड़े हैं, वो पैसे कैसे वापस ले सकते हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

www।uttarakhandpost।com

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/

अब नहीं चल पाएंगे 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन, कोर्ट ने लगाई रोक

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे