श्रीदेवी की मौत की नहीं होगी स्वतंत्र जांच, SC ने खारिज की याचिका

  1. Home
  2. Country

श्रीदेवी की मौत की नहीं होगी स्वतंत्र जांच, SC ने खारिज की याचिका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट ने दुबई में हुई अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। श्रीदेवी की रहस्मयी मौत को लेकर एक फिल्ममेकर सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत इस साल फरवरी में


श्रीदेवी की मौत की नहीं होगी स्वतंत्र जांच, SC ने खारिज की याचिका

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट ने दुबई में हुई अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। श्रीदेवी की रहस्मयी मौत को लेकर एक फिल्ममेकर सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की थी।

गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत इस साल फरवरी में दुबई के जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से हो गई थी। श्रीदेवी की मौत को लेकर कई लोगों के मन में कई सवाल थे, लोगों को ऐसा लग रहा था कि उनकी मौत के पीछे कुछ राज दबे थे। हालांकि श्रीदेवी की मौत के बाद हुई पूरी जांच से यह साफ हो चुका था कि उनकी मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई थी।

श्रीदेवी की मौत की नहीं होगी स्वतंत्र जांच, SC ने खारिज की याचिका

इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग संबंधी सुनील सिंह की याचिका 9 मार्च को यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि भारत और दुबई के प्रशासन पहले इस इस घटना की जांच कर चुके हैं, इसके बाद सुनील सिंह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

 (उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे