अब यहां हुआ करोड़ों का घोटाला, 6 करोड़ के काम में खर्च कि 12 करोड़ !

  1. Home
  2. Dehradun

अब यहां हुआ करोड़ों का घोटाला, 6 करोड़ के काम में खर्च कि 12 करोड़ !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी (आईटीडीए), देहरादून के भवन निर्माण में करोड़ों का घपला हुआ है। शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम निर्माण के अफसरों की कारगुजारी पूरे मामले में सामने आ रही है। अमर उजाला की खबर के अनुसार यहां न केवल घटिया सामग्री महंगी दरों पर


अब यहां हुआ करोड़ों का घोटाला, 6 करोड़ के काम में खर्च कि 12 करोड़ !

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी (आईटीडीए), देहरादून के भवन निर्माण में करोड़ों का घपला हुआ है। शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण निगम निर्माण के अफसरों की कारगुजारी पूरे मामले में सामने आ रही है।

अमर उजाला की खबर के अनुसार यहां न केवल घटिया सामग्री महंगी दरों पर खरीदी गई बल्कि योजना में भी अनावश्यक बदलाव करके घपले को अंजाम देने की बात सामने आई है। मामले का खुलासा आईटीडीए प्रबंधन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई गई जांच में हुआ है। अब आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सचिव आईटी को सौंपी गई है।

क्या है मामला ? |  2014 में आईटीडीए भवन का ठेका यूपी राजकीय निर्माण निगम को दिया गया था। यूपी राजकीय निर्माण निगम ने करीब 12 करोड़ की लागत से निर्माण का काम 2016 में पूरा किया गया। आईटीडीए निदेशक अमित सिन्हा को निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जानकारी मिली तो उन्होंने मुख्य सचिव को मामले की जानकारी दी। मुख्य सचिव के निर्देश पर आईटीडीए भवन का लोक निर्माण विभाग के माध्यम से आडिट और जांच कराने का फैसला किया गया। लोक निर्माण विभाग की टीम ने रिपोर्ट दी है, उसने आईटीडीए अधिकारियों के होश उड़ा दिए। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है जो काम 12 करोड़ में किया जाना दिखाया गया है, उस गुणवत्ता का काम छह करोड़ में किया जा सकता था। यह बात भी कही गई है कि आईटीडीए में चार मंजिल का भवन एप्रूव्ड था, जबकि बनाई गईं सिर्फ तीन मंजिलें। इसके अलावा मौजूदा समय में जो पार्किंग की जगह छोड़ी गई है, वहां भी कंस्ट्रक्शन होना था। उसे भी छोड़ दिया गया। प्रथमदृष्टया निर्माण योजना में बदलाव, निम्न गुणवत्ता का सामान लगाकर और महंगी दरों में निर्माण कर करोड़ों का खेल किए जाने की बात सामने आई है। जांच रिपोर्ट सचिव आईटी को सौंपी गई है।

अब यहां हुआ करोड़ों का घोटाला, 6 करोड़ के काम में खर्च कि 12 करोड़ !

आईटीडीए भवन निर्माण में गड़बड़ी का अंदेशा छोटी-छोटी बातों से शुरू हुआ। भवन में दो लिफ्ट हैं, जिसमें सिर्फ एक ही चालू हालत में है। ऐसे में जब लिफ्ट लगाने वाले को बुलाया गया तो पता चला कि उसका भुगतान का मामला फंसा हुआ है। इसी तरह भवन का एसी काम नहीं करता है, फिर एसी कंपनी के इंजीनियरों को बुलाया गया तो उन्होंने माना कि सामान निम्न गुणवत्ता का लगा है। इस मामले में यूपी निर्माण विभाग के अफसरों को भी तलब किया गया था।

इस पर आईटीडीए निदेशक का कहना है कि, “आईटीडीए भवन निर्माण की गुणवत्ता समेत अन्य पहलुओं को लेकर शिकायतें मिलीं थीं। इसके मद्देनजर जांच कराई गई तो तमाम गड़बड़ियां सामने आई हैं। जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। आगे की कार्रवाई वहीं से संपन्न होगी।“

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे