रुद्रप्रयाग को 79 करोड़ की सौगात, CM ने किया 23 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

रुद्रप्रयाग को 79 करोड़ की सौगात, CM ने किया 23 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को रूद्रप्रयाग में भी अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत अभी तक कुल 05 लाख 40 हजार 670 लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ किया तो देश


रुद्रप्रयाग को 79 करोड़ की सौगात, CM ने किया 23 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को रूद्रप्रयाग में भी अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत अभी तक कुल 05 लाख 40 हजार 670 लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ किया तो देश का पहला गोल्डन कार्ड रूद्रप्रयाग जिले की तारा देवी को मिला।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर कुल 78 करोड़ 68 लाख रूपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 55 करोड़ 83 लाख के शिलान्यास व 22 करोड़ 45 लाख के लोकार्पण कार्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि रूद्रप्रयाग में अतिथि गृह का निर्माण किया जायेगा व दिग्धार बड़मा में सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जायेगा। कार्तिक स्वामी मंदिर में विद्युतीकरण किया जायेगा। केदारनाथ जाने के लिए रोपवे के निर्माण के लिये योजना बनाई जा रही है, जल्द ही रोपवे निर्माण से सम्बन्धि कार्ययोजना बनाई जायेगी।

वीडियो- “अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना” के बारे में वो सब, जो आप जानना चाहते हैं

 

उज्जवला योजना द्वितीय के तहत 2.5 लाख से कम आय वाले परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुल 155 पुलों के निर्माण के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। 200 पुलों का निर्माण और किया जायेगा। 2022 तक इन 355 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में स्किल डेवलपमेंट का काॅलेज खोला जायेगा। इसको अगले वर्ष से प्रारम्भ किये जाने का प्रयास किया जायेगा। जल्द की गढ़वाल व कुमाँऊ एक-एक स्कूल खोले जायेंगे जिनमें ऐसे गरीब मेधावी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, को बहुत कम शुल्क व अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।

गढ़वाल में जहरीखाल में यह स्कूल खोला जायेगा। नौजवानों को रोजगार से जोड़ने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 200 बसें दी जायेंगी। इन बसों का अनुबंध रोडवेज की बसों से किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनएलआरएम योजना सामुदायिक निवेश निधि एवं स्टार्टअप एवं स्टार्टअप फंड के अंतर्गत 05 ग्राम संगठनों को, केदारनाथ प्रसाद सहकारी संघ से जुडे 13 स्वंय सहायता समूहों, पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत गुलाबराय-तूना मोटर मार्ग व कोलूबैण्ड स्वारीग्वास मोटर मार्ग पर महिला मंगल दल द्वारा सामुदायिक कॅन्ट्रैक्टिंग के तहत अनुरक्षण कार्य के लिए चैक भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ओएनजीसी के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत आजीविका परियोजना के तहत भीमसेन आजीविका स्वायत्त सहकारिता भीरी ब्लाॅक अगस्त्यमुनि में प्रोजेक्ट स्पर्श के तहत सैनेट्री नेपकिन यूनिट का उद्घाटन भी किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, जिला प्रभारी भाजपा पण्डित राजेन्द्र अंथवाल, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस पंवार, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग  मंगेश घिल्डियाल, एस पी अजय सिंह आदि उपस्थित थे।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे