आधार नहीं होने पर बच्चे को दाखिला देने से इनकार नहीं कर सकते स्कूल

  1. Home
  2. Country

आधार नहीं होने पर बच्चे को दाखिला देने से इनकार नहीं कर सकते स्कूल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बुधवार को स्कूलों से कहा कि आधार कार्ड नहीं होने पर वे बच्चों को दाखिला देने से इनकार नहीं करें और ऐसा करना ‘अवैध’ है तथा कानून के तहत ऐसा करने की अनुमति नहीं है। आधार नहीं होने पर कुछ स्कूलों द्वारा बच्चों को


आधार नहीं होने पर बच्चे को दाखिला देने से इनकार नहीं कर सकते स्कूल

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बुधवार को स्कूलों से कहा कि आधार कार्ड नहीं होने पर वे बच्चों को दाखिला देने से इनकार नहीं करें और ऐसा करना ‘अवैध’ है तथा कानून के तहत ऐसा करने की अनुमति नहीं है।

आधार नहीं होने पर कुछ स्कूलों द्वारा बच्चों को दाखिला नहीं देने के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए यूआईडीएआई ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आधार कार्ड की वजह से किसी भी बच्चे को लाभ और उसके अधिकार से वंचित न किया जाए।

यूआईडीएआई ने जोर दिया कि जिन बच्चों को आधार कार्ड जारी नहीं किया गया है या जिनका बायोमीट्रिक को अद्यतन नहीं किया गया है, आधार नियमों के तहत यह स्कूलों की जिम्मेदारी होगी कि वे ऐसे छात्रों के लिए जरूरी व्यवस्था करें।

3 बड़े बैंक बंद करने वाले हैं अपनी 70 ब्रांच, इनमें कहीं आपका खाता तो नहीं !

यूआईडीएआई ने स्कूलों को प्रोत्साहित किया कि वे स्थानीय बैंकों, डाक घरों, राज्य शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपने परिसरों में बच्चों का आधार कार्ड बनवाने और उसे अपडेट कराने के लिए विशेष शिविर लगाएं।

राज्यों के मुख्य सचिवों को संबोधित एक परिपत्र में यूआईडीएआई ने कहा कि उसकी जानकारी में ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कुछ स्कूल आधार नहीं होने पर दाखिला से इंकार कर रहे हैं. ऐसा किया जाना अवैध है और कानून के तहत ऐसा करने की अनुमति नहीं है।

प्राधिकरण ने स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी बच्चे को आधार के अभाव में दाखिला और अन्य सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता।

इस तारीख को बंद हो जाएंगे SBI के ये ATM कार्ड, अभी मुफ्त में बदलने का है मौका

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

पुलिस के लिए पहेली बना हल्द्वानी का पूनम हत्याकांड, सवा लाख मोबाइल नंबरों की हुई जांच

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे