आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को परखेगी स्क्रीनिंग कमेटी

  1. Home
  2. Dehradun

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को परखेगी स्क्रीनिंग कमेटी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता संबन्धी विभिन्न प्रकरणों को निर्वाचन आयोग को भेजे जाने से पूर्व उनके परीक्षण के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में जिस विभाग से संबन्धित प्रकरण पर आदर्श आचार


आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों को परखेगी स्क्रीनिंग कमेटी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता संबन्धी विभिन्न प्रकरणों को निर्वाचन आयोग को भेजे जाने से पूर्व उनके परीक्षण के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी में जिस विभाग से संबन्धित प्रकरण पर आदर्श आचार संहिता के संबन्ध में मार्ग दर्शन अपेक्षित है। उस विभाग के सचिव और वित्त अथवा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, सदस्य के रूप में होंगे।

यह कमेटी विभिन्न विभागीय प्रकरणों को आयोग को प्रेषित किये जाने से पूर्व इनके औचित्य पर विचार करेगी और यह भी देखेगी की यह प्रकरण इतना आवश्यक क्यूं है और निर्वाचन समाप्ति तक प्रतीक्षा क्यूं नहीं की जा सकती है। समिति द्वारा उपयुक्त पाये जाने पर यह प्रकरण निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे