फ्लोर टेस्ट तक कड़ी सुरक्षा में रहेंगे उत्तराखंड के सभी विधायक

  1. Home
  2. Dehradun

फ्लोर टेस्ट तक कड़ी सुरक्षा में रहेंगे उत्तराखंड के सभी विधायक

सुप्रीम कोर्ट के 10 मई को उत्तराखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने डीजीपी, एसएसपी, एसपी और डीएम को अपने-अपने जिलों के विधायकों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सचिवालय में 10 मई, 2016 को बुलाये गये


सुप्रीम कोर्ट के 10 मई को उत्तराखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने डीजीपी, एसएसपी, एसपी और डीएम को अपने-अपने जिलों के विधायकों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सचिवालय में 10 मई, 2016 को बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारी के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने डीजीपी, डीएम और एसएसपी को यह भी निर्देश दिए कि सभी पात्र विधायकों का 10 मई को उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में बिना बाधा के विधान सभा पंहुचना सुनिश्चित करें। (पढ़ें – हरीश रावत ने किया बहुमत का दावा, कहा- 10 मई को जीतेंगे विश्वास मत)

गौरतलब है कि हरीश रावत कई बार कह चुके हैं कि उनकी जान के साथ ही कांग्रेस और पीडीएफ के विधायकों की जान को खतरा है। यही बात बीजेपी भी कई बार दोहरा चुकी है, ऐसे में अब शासन ने सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद विधायकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। (पढ़ें – क्या है गणित ? हरीश रावत बहुमत साबित कर पाएंगे या नहीं !)

सचिवाल में इस अहम बैठक में अपर मुख्य सचिव एस. राजू, रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव विधायी राम सिंह, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जयदेव सिंह, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पंवार, कमिश्नर गढ़वाल सीएस नपलच्याल, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव विधानसभा जगदीश चन्द्र, एडीजी अनिल रतूड़ी, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, एसएसपी देहरादून सदानंद दांते, अपर निदेशक सूचना अनिल चंदोला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे