उत्तराखंड | रेलवे स्टेशन पर पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था, डीजीपी ने दिए ये निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | रेलवे स्टेशन पर पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था, डीजीपी ने दिए ये निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के डीजीपी अनिल के रतूड़ी की अध्यक्षता में आज दिनांक 11 जनवरी 2019 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में राज्य रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की एक उच्चस्तीरय बैठक आयोजित की गई। अशोक कुमार डीजी अपराध एवं क़ानून व्यवस्था उत्तराखंड ने बताया कि विगत में ट्रेनों पर हुयी पत्थरबाजी की 20 घटनाओं


उत्तराखंड | रेलवे स्टेशन पर पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था, डीजीपी ने दिए ये निर्देश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के डीजीपी अनिल के रतूड़ी की अध्यक्षता में आज दिनांक 11 जनवरी 2019 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में राज्य रेलवे सुरक्षा व्यवस्था समिति की एक उच्चस्तीरय बैठक आयोजित की गई।

अशोक कुमार डीजी अपराध एवं क़ानून व्यवस्था उत्तराखंड ने बताया कि विगत में ट्रेनों पर हुयी पत्थरबाजी की 20 घटनाओं पर जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा संयुक्त/ कड़ी कार्यवाही करते हुये 23 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है जिससे ऐसी घटनाओं में कमी आयी है।

वर्ष 2018 में ट्रेनों/प्लेटफार्मों से बच्चों की तस्करी/उत्पीड़न पर रोकथाम की कार्यवाही करते हुये कुल 228 बच्चों को बरामद किया गया है। विगत 3 वर्षों में जीआरपी उत्तराखण्ड के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन/रेलवे ट्रेकों से छेड़छाड़ की कोई भी आपराधिक घटना प्रकाश में नहीं आयी है।

उत्तराखंड | रेलवे स्टेशन पर पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था, डीजीपी ने दिए ये निर्देश

बैठक में विभिन्न सुरक्षा व प्रशासनिक बिन्दुओं पर विचार विर्मश किया गया तथा निम्न महत्तवापूर्ण निर्णय लिये गयेः-

  • जीआरपी द्वारा देहरादून रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी स्थापित किये जाने के प्रस्ताव पर आरपीएफ द्वारा आश्वासन दिया गया।
  • रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण बिन्दु है। रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा हेतु श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चैकिंग की जाये।
  • कोटद्वार में अस्थायी जीआरपी पुलिस चौकी खोले जाने का भी निर्णय लिया गया।
  • रेलवे स्टेशनों/ट्रेनों में टप्पेबाजी, जहरखुरानी गतिविधियों में सक्रिय एवं पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनकी सूची का अदान-प्रदान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाये।
  • जंगली जानवरों के रेलवे ट्रैकों पर आने की सम्भावना के दृष्टिगत चिन्हीत किये गये 08 स्थानों में वन विभाग एवं टाईगर रिर्जव, देहरादून द्वारा कोरिडोर बनाये गये है, जिससे जानवर ट्रेकों पर न फसें तथा ट्रेनों का आवागमन सुचारु रुप से हो।
  • रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण कर लिया जाये तथा खराब सीसीटीवी कैमरों को सही कराया जाये तथा उनका रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये।
  • रेलवे स्टेशनों/ रेलवे ट्रेकों की सुरक्षा हेतु आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से प्रभावी चैकिंग के साथ-साथ पैदल व पुश ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण किया जाये। साथ ही निकटस्थ गांवों के चौकीदारों/ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी आयोजित की जाये।
  • जीआरपी व आरपीएफ समन्वय स्थापित कर आपस में आपराधिक तत्वों एवं महत्वपूर्ण सूचनाओ के अदान-प्रदान हेतु व्हटस्एप ग्रुप बनाये।
  • रेलवे प्लेटफार्म व ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया जाये।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे