देखें -अधिकारियों के तबादले और पदभार में फेरबदल की सूची

  1. Home
  2. Dehradun

देखें -अधिकारियों के तबादले और पदभार में फेरबदल की सूची

राज्य सरकार ने कई अधिकारियों के पदभार में फेरबदल के साथ ही अधिकारियों का तबादला किया है। जानकारी के अनुसार अपर सचिव, पर्यटन, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला, सचिवालय प्रशासन, निदेशक, वैकल्पिक ऊर्जा(उरेडा) तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद आशीष जोशी को अपर सचिव, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला तथा अपर मुख्य कार्यकारी


राज्य सरकार ने कई अधिकारियों के पदभार में फेरबदल के साथ ही अधिकारियों का तबादला किया है। जानकारी के अनुसार अपर सचिव, पर्यटन, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला, सचिवालय प्रशासन, निदेशक, वैकल्पिक ऊर्जा(उरेडा) तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद आशीष जोशी को अपर सचिव, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव,(पेयजल) नमामि गंगे तथा परियोजना निदेशक, स्वजल के पद पर तैनात किया गया है। जोशी के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

संयुक्त सचिव कार्मिक, अतर सिंह ने बताया कि अपर सचिव, नियोजन, कार्यक्रम क्रियान्वयन, वाह्य सहायतित योजनाएं(ई.ए.पी.), गृह, (पेयजल) नमामि गंगे तथा परियोजना निदेशक, स्वजल डा.रंजीत कुमार सिन्हा को अपर सचिव (पेयजल) नमामि गंगे तथा परियोजना निदेशक, स्वजल के पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के पद पर तैनात किया गया है। सिन्हा के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

संयुक्त सचिव सिंह बताया कि सचिव, हरिद्वार विकास प्राधिकरण गिरधारी सिंह रावत को वर्तमान पदभार से अवमुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी, उत्तरकाशी सुश्री निधि यादव को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलेक्टर, टिहरी गढ़वाल देवानन्द को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर, अल्मोड़ा के पद पर तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रकाश चन्द्र की अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, हल्द्वानी के पद पर की गई तैनाती को निरस्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में विनोद गिरी गोस्वामी की मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा के पद पर की गई तैनाती को निरस्त करते हुए अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय, हल्द्वानी के पद पर तैनात किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे