फोन ठीक कराने दिया तो Paytm से निकाल लिए 90 हजार रुपये

  1. Home
  2. Country

फोन ठीक कराने दिया तो Paytm से निकाल लिए 90 हजार रुपये

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अकस्र लोग अपना मोबाईल ठीक करवाते वक्त अपनी जरूरी काम की चीज डीलीट करना भूल जाते है। इसी से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक एक युवक ने जब अपने फोन सही कराने दिया तो उसके पेटीएम अकाउंट से करीब 90 हजार रुपये निकाल लिए गए।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  अकस्र लोग अपना मोबाईल ठीक करवाते वक्त अपनी जरूरी काम की चीज डीलीट करना भूल जाते है। इसी से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक एक युवक ने जब अपने फोन सही कराने दिया तो उसके पेटीएम अकाउंट से करीब 90 हजार रुपये निकाल लिए गए।

जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली की है जहां कालकाजी में रहने वाले यूसुफ के मोबाईल वेलेट से 90 हजार रूपये निकाल लिए गए। उन्होंने ओखला पुलिस थाने शिकायत करते हुए बताया कि उनके फोन में कोई समस्या आ गई थी, जिसे दिखाने के लिए वह मंगलवार सुबह ओखला फेज-2 स्थित कंपनी के सर्विस सेंटर गए। यहां उन्होंने फोन ठीक कराने के लिए दे दिया। यहां मौजूद कर्मचारी ने कुछ ही देर में फोन ठीक करके दे दिया, लेकिन फोन में सिम कनेक्ट नहीं हो रही थी, इसलिए उन्हें दोबारा से फोन कर्मचारी को देना पड़ा।

यूसुफ के मुताबिक, उसी शाम उन्हें पेटीएम से एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया था कि उनके पेटीएम अकाउंट से किसी ने लॉगइन किया है। युसुफ ने पुलिस को बताया कि जब वह अपना फोन लेने गए तो उनके पेटीएम पर दर्ज ईमेल आइडी बदली हुई थी और उसमें से करीब 19999 रुपये किसी दूसरे शख्स के वॉलेट में भेजे गए थे।

युसुफ के मुताबिक, उसके पेटीएम अकाउंट से ऐसे सात ट्रांजेक्शन किए गए थे और इसके जरिये 80,498 रुपये निकाल लिए गए थे। यूसुफ का आरोप है कि उनका मोबाइल ठीक करने वाले सर्विस सेंटर के ही इंजीनियर ने यह ठगी की गई।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे