शशिकला को सुप्रीम झटका, आय से अधिक संपत्ति केस में दोषी करार, 4 साल की सजा

  1. Home
  2. Country

शशिकला को सुप्रीम झटका, आय से अधिक संपत्ति केस में दोषी करार, 4 साल की सजा

मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए ओ पनीरसेल्वम के साथ उलझीं अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला का राजनीतिक भविष्य मंगलवार को खत्म हो गया। 21 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के केस में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 4 साल की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। साथ ही इस


शशिकला को सुप्रीम झटका, आय से अधिक संपत्ति केस में दोषी करार, 4 साल की सजा

मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए ओ पनीरसेल्वम के साथ उलझीं अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला का राजनीतिक भविष्‍य मंगलवार को खत्‍म हो गया। 21 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के केस में सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें 4 साल की सजा सुनाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। साथ ही इस मामले में सेशंस कोर्ट के फैसले को बहाल कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से शशिकला का राजनीतिक सपना अब टूट गया है। चार साल से अधिक सजा मिलने के चलते शशिकला अब तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री नहीं बन पाएंगी। शशिकला को अब पुलिस के सामने तत्‍काल सरेंडर करना होगा और उन्‍हें जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला अब 10 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।

शशिकला को सुप्रीम झटका, आय से अधिक संपत्ति केस में दोषी करार, 4 साल की सजा

बता दें कि उच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता और उनकी प्रमुख सहयोगी वी के शशिकला को सभी आरोपों से बरी कर दिया था जिसके बाद कर्नाटक सरकार और अन्य ने इस फैसले को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी थी। उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष सात जून को मामले में फैसला सुरक्षित कर लिया था।

जयललिता का निधन हो जाने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई समाप्त हो जाएगी लेकिन शशिकला, उनके रिश्तेदार वी एन सुधाकरण और इलावरासी को निचली अदालत ने दोषी साबित किया था लेकिन उच्च न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया था। लंबे समय तक जयललिता की साथी रहीं शशिकला का राजनीतिक भविष्य पूरी तरह उच्चतम न्यायालय के फैसले पर निर्भर था। पांच फरवरी को अन्नाद्रमुक विधायक दल की नेता चुनी गयीं शशिकला दोषसिद्धि की स्थिति में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गई हैं और इस तरह मुख्यमंत्री बनने की उनकी महत्वाकांक्षा पर पानी फिर गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे