स्वच्छ होगी गंगा | गंगोत्री से हरिद्वार तक हो रहा है STP का निर्माण

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

स्वच्छ होगी गंगा | गंगोत्री से हरिद्वार तक हो रहा है STP का निर्माण

गंगा स्वच्छता बनाये रखने के लिए हरिद्वार के सराय में 18 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी), अहबाब नगर में सीवरेज स्कीम, त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में सीवरेज स्कीम, तपोवन में सीवरेज स्कीम और एसटीपी, देव प्रयाग में 1.4 एमएलडी की एसटीपी का निर्माण 84.76 करोड़ रूपये की लागत से कर दिया गया है। इसके अलावा 44.80


गंगा स्वच्छता बनाये रखने के लिए हरिद्वार के सराय में 18 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी), अहबाब नगर में सीवरेज स्कीम, त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में सीवरेज स्कीम, तपोवन में सीवरेज स्कीम और एसटीपी, देव प्रयाग में 1.4 एमएलडी की एसटीपी का निर्माण 84.76 करोड़ रूपये की लागत से कर दिया गया है।

इसके अलावा 44.80 करोड़ रूपये की लागत से गंगोत्री में सीवरेज स्कीम और एक एमएलडी की एसटीपी, बद्रीनाथ, जोशीमठ, गोपेश्वर और देवप्रयाग में डायवर्जन का कार्य चल रहा है। यह जानकारी मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नमामि गंगे के स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में दी गई।

बैठक में बताया गया कि गंगा के किनारे जनपद चमोली में बद्रीनाथ, जोशीमठ, गोपेश्वर, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गोचर और कीर्तिनगर, जनपद रूद्रप्रयाग में रूद्रप्रयाग, जनपद उत्तरकाशी में उत्तरकाशी, जनपद पौड़ी में श्रीनगर, जनपद टिहरी में टिहरी, मुनि की रेती, देवप्रयाग, जनपद देहरादून में ऋषिकेश और जनपद हरिद्वार में हरिद्वार शहरों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया गया है।

म्यूनिसिपल वेस्ट वाटर के शोधन के लिए 05 प्रोजेक्ट पूरे हो गये है। और 05 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। वाह्य सहायतित परियोजना के तहत् मुनि की रेती, ढ़ालवाला और हरिद्वार में कार्य किया जा रहा है। देवप्रयाग, गंगोत्री और उत्तरकाशी में मरम्मत व पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

बताया गया कि 762 करोड़ रूपये की परियोजनाएं नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा को दिये गये हैं। इसके अलावा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिये 230 करोड़ रूपये की पीडीआर भी एनएमसीजी को प्रस्तुत की गयी है। रीवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य वेपकॉस द्वारा किया जायेगा। गंगा किनारे के सभी 132 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ कर दिया गया है। बैठक में भारत सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट डायरेक्टर यूपी सिंह और राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे