शहीद मेजर चित्रेश के पिता देश के लिए तैयार करेंगे अफसर, ये है योजना

  1. Home
  2. Dehradun

शहीद मेजर चित्रेश के पिता देश के लिए तैयार करेंगे अफसर, ये है योजना

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) 16 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए मेजर चित्रेश के पिता के बेटे की शहादत में आवासीय सैनिक स्कूल खोलेंगे। उन्होंने कहा ऐसे में उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट इसके लिए उन्होंने हल्द्वानी, रानीखेत या फिर दून में जहां जमीन उपलब्ध होगी वहां स्कूल खोलने की इच्छा


शहीद मेजर चित्रेश के पिता देश के लिए तैयार करेंगे अफसर, ये है योजना

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) 16 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए मेजर चित्रेश के पिता के बेटे की शहादत में आवासीय सैनिक स्कूल खोलेंगे। उन्होंने कहा ऐसे में उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट इसके लिए उन्होंने हल्द्वानी, रानीखेत या फिर दून में जहां जमीन उपलब्ध होगी वहां स्कूल खोलने की इच्छा जाहिर की है।  इस स्कूल में सेना में अफसर बनने का ख्वाब संजोने वाले गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।

इस संबंध में शहीद के पिता रिटायर्ड कोतवाल बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी पूरी योजना से अवगत करा दिया है। जल्द इसकी कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके लिए बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी चर्चा कर सहयोग की अपेक्षा की है।मेजर चित्रेश के पिता बिष्ट का कहना है कि बेटे की शहादत के बाद सरकार जो आर्थिक मदद परिवार को देगी, उसको वह स्कूल पर खर्च करेंगे। इसके अलावा अपनी पेंशन और जमा पूंजी भी इस काम में लगाने से पीछे नहीं हटेंगे।शहीद मेजर चित्रेश के पिता देश के लिए तैयार करेंगे अफसर, ये है योजना

उन्होंने कहा कि इस आवासीय स्कूल में वह गरीब, निर्धन एवं जरूरतमंद ऐसे युवा जो देश की रक्षा को अफसर बनने का सपना देखते हों, लेकिन उनके पास संसाधनों की कमी हो उन्हें प्रशिक्षण देंगे।नम आंखों से बिष्ट कहते हैं कि यह गरीब बच्चे जब सेना में अफसर बनेंगे तो इन बच्चों में मुझे अपना चित्रेश नजर आएगा।

शहीद मेजर चित्रेश के पिता सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट ने कहा कि एयरफोर्स के अफसरों ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई की है, उससे वह संतुष्ट हैं। एयरफोर्स के अफसरों की तारीफ करते हुए उन्हें उनके इस काम को सलाम किया।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे