लाल हुई दलाल स्ट्रीट- सिर्फ 5 मिनट में डूब गए निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये

  1. Home
  2. Country

लाल हुई दलाल स्ट्रीट- सिर्फ 5 मिनट में डूब गए निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिकी बाजारों में आई गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार पर भी इन्हीं संकेतों का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 5 मिनट में ही 1000 अंक से ज्यादा टूट गया। इस गिरावट में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। बुधवार को शेयर बाजार बंद


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिकी बाजारों में आई गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार पर भी इन्हीं संकेतों का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 5 मिनट में ही 1000 अंक से ज्यादा टूट गया। इस गिरावट में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।

बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की वैल्यू (कीमत) कुल 1,38,39,750.40 करोड़ रुपये थी, जो कि, गुरुवार की सुबह 5 मिनट में ही यह गिरकर 1,35,39,080.69 करोड़ रुपये पर आ गई है। ऐसे में निवेशकों के 3.42 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।

बाजार में आज की गिरावट की बड़ी वजहों में ब्याज दर बढ़ाने की फेडरल रिजर्व की योजना की अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की आलोचना के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट देखी गई। एशियाई शेयरों में गिरावट का असर भी भारतीय बाजारों पर पड़ा। वहीं, रुपया भी गुरुवार को नए निचला स्तर पर चला गया।

गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने तक भी गिरावट नहीं थमी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 759.74 अंक यानी 2.19% की गिरावट के साथ 34,001.15 गिरकर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी में भी 225.45 अंक यानी 2.16% कमजोर होकर 10,234.65 पर कारोबार खत्म हुआ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे