शिवभक्तों को अपने ही राज्य में मिलेगा गंगाजल, पहुंचाएगी उत्तराखंड सरकार

  1. Home
  2. Dehradun

शिवभक्तों को अपने ही राज्य में मिलेगा गंगाजल, पहुंचाएगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इस साल छह जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। कांवडियों को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए यूपी और हरियाणा के अधिकारियों के साथ की बैठक में ये फैसला लिया गया । उत्तराखंड


शिवभक्तों को अपने ही राज्य में मिलेगा गंगाजल, पहुंचाएगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इस साल छह जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

कांवडियों को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए यूपी और हरियाणा के अधिकारियों के साथ की बैठक में ये फैसला लिया गया ।

उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कांवड़ यात्रा के संबंध में बात की है  उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान सभी राज्यों ने परम्परागत ढंग से कांवड़ यात्रा कराने असमर्थता जताई है।

शिवभक्तों को अपने ही राज्य में मिलेगा गंगाजल, पहुंचाएगी उत्तराखंड सरकार

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भावनाओं और परंपराओं को निभाने के लिए कांवड़ के दृष्टिगत पड़ोसी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों एवं मंत्रिगणों के माध्यम से उनके प्रदेशों को गंगाजल उपलब्ध कराने का अभिनव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें–   http://www.youtube.com/c/UttarakhandPostTwitter– https://twitter.com/uttarakhandpost

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे