कुमाऊं मंडल के बीमार शिक्षकों को मनमाफिक जगह मिलेगी तैनाती

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

कुमाऊं मंडल के बीमार शिक्षकों को मनमाफिक जगह मिलेगी तैनाती

राज्यपाल के निर्देश के बाद आखिरकार प्रदेश में लंबे समय से दुर्गम स्थानों पर तैनात कुमाऊं मंडल के बीमार शिक्षकों को राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से नियम 29 के अंतर्गत इन शिक्षकों के स्थानांतरण के लिये आगामी 12 मई को नैनीताल में काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। नियम 29 के आधार पर कुमाऊं


राज्यपाल के निर्देश के बाद आखिरकार प्रदेश में लंबे समय से दुर्गम स्थानों पर तैनात कुमाऊं मंडल के बीमार शिक्षकों को राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से नियम 29 के अंतर्गत इन शिक्षकों के स्थानांतरण के लिये आगामी 12 मई को नैनीताल में काउंसिलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। नियम 29 के आधार पर कुमाऊं मंडल में कुल 36 बीमार शिक्षकों का स्थानांतरण कर उन्हें सुगम क्षेत्रों में भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों जन सुनवाई के दौरान राज्यपाल डॉ. केके पॉल के सामने ये मामला उठा था, जिसके बाद राज्यपाल ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बीमार शिक्षकों को दुर्गम से सुगम स्थान में तैनाती की कार्यवाही अमल में लाने का निर्देश दिया था।

निदेशालय की तरफ से जारी सूची में एलटी संवर्ग में नैनीताल जिले के तीन, अल्मोड़ा के आठ तथा ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के एक-एक शिक्षक शामिल हैं। जबकि प्रवक्ता संवर्ग में नैनीताल के 11, अल्मोड़ा के चार, पिथौरागढ़ के दो, बागेश्वर के दो, ऊधमसिंह नगर के एक तथा चंपावत के दो शिक्षकों के नाम शामिल हैं।

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं सुषमा सिंह ने बताया कि नियम 29 के अंतर्गत गंभीर बीमारी के कारण शासन के निर्देशों पर जिन शिक्षकों के स्थानांतरण होने हैं उनकी लिस्ट विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बताया कि इसके तहत एलटी संवर्ग में 14 तथा प्रवक्ता संवर्ग में 21 शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने हैं। उक्त शिक्षकों की 12 मई को सुबह 9 बजे से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल में काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। एडी ने संबंधित शिक्षकों से बीमारी का प्रमाण पत्र साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

इनको मिलेगी मनमाफिक जगह

एलटी संवर्ग: नीरू पांडे, हरीश चंद्र पांडे, राजबहादुर, मीना बेरी, दीवान सिंह भैसोड़ा, जहां आरा, निधि मेहरा, नवीन चंद्र जोशी, महेंद्र कांडपाल, सोबत सिंह, चरिता हर्बोला, नाजिश अखलाक, निमिता वर्मा व रेनू भट्ट शामिल हैं।

प्रवक्ता संवर्ग: सुधांशु शेखर चतुर्वेदी, अमित ध्यानी, शक्ति प्रसाद, मानसिंह, रीता लस्पाल, हेमा पाठक, विद्या आर्या, अखिलेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह बिष्ट, त्रिभुवन प्रकाश पंत, सुशील कुमार मंडल, हरीश चंद्र मेलकानी, पूजारी यादव, उत्तम सिंह, किशोर चंद्र जोशी, सुभाष चंद्र ओझा, प्रम प्रकाश, प्रीतम सिंह, कष्णा, अशोक कुमार, अलोक सिंह रावत व योगेश चंद्र जोशी शामिल हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे