माफिया के लिए बड़ी परेशानी बना यह स्निफर डॉग, पुलिस करती है इसकी सुरक्षा

  1. Home
  2. Country

माफिया के लिए बड़ी परेशानी बना यह स्निफर डॉग, पुलिस करती है इसकी सुरक्षा

बोगोटा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अक्सर आपने सुना होगा कि पुलिस ने किसी अपराधी पर इनाम रखा है, मगर क्या आपने सुना है कि किसी माफिया डॉन ने किसी कुत्ते पर इनाम रखा है? नही ना, मगर कोलंबिया में टॉप स्निफर डॉग पर एक डॉन ने 48 लाख रुपये का इनाम रखा है। दरअसल, इस डॉग


बोगोटा (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अक्सर आपने सुना होगा कि पुलिस ने किसी अपराधी पर इनाम रखा है, मगर क्या आपने सुना है कि किसी माफिया डॉन ने किसी कुत्ते पर इनाम रखा है? नही ना, मगर कोलंबिया में टॉप स्निफर डॉग पर एक डॉन ने 48 लाख रुपये का इनाम रखा है।

दरअसल, इस डॉग न ड्रग तस्‍करों की दस टन कोकीन पकड़वाई है। पकड़ी गई 10 टन कोकीन जिस तस्‍कर माफिया की थी, उसने इस स्निफर डॉग का सिर लाने वाले व्‍यक्ति को 70 हजार डॉलर (करीब 48 लाख रुपये) इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। जिसके बाद से  लेकिन इसके बाद उसे पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया करानी पड़ गई

देखिए वीडियो- कार चलाते हुए कर रहे थे Facebook LIVE, खाई में गिरी कार

बता दें कि कोकीन पकड़वाने वाले डॉग का नाम सोमब्रा है जो कि छह साल की है। वह अब तक वह कोलंबिया के सबसे बड़े ड्रग तस्‍कर गैंग उरेबेनोस की 10 टन के करीब कोकीन पकड़वा चुकी है। साथ ही अब तक 245 ड्रग तस्‍करों को गिरफ्तार भी करवा चुकी है। इसी से नाराज गैंग के सरगना डेरो एंटोनियो उसुगा उर्फ ओटोनील ने उसका सिर लाने वाले को 48 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

देखिए वीडियो- उत्तराखंड में बादल फटने के बाद आया भयानक सैलाब

रिटायरमेंट से चार महीने पहले देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

15000 करोड़ रुपये का बीमा कंपनियों के पास नही है कोई वारिस, अब इन लोगों को बांटा जाएगा

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे