झमाझम बारिश के बाद चारधाम की चोटियों पर हुई मौसम की पहली बर्फबारी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

झमाझम बारिश के बाद चारधाम की चोटियों पर हुई मौसम की पहली बर्फबारी

रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गुरूवार को हुई झमाझम बारिश के बाद उत्तराखंड में चार धाम की चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में मेरू-सुमेरू पर्वत श्रृंखलाओं के साथ ही दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर भारी हिमपात हुआ है। बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे के बाद केदारनाथ मंदिर


रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गुरूवार को हुई झमाझम बारिश के बाद उत्तराखंड में चार धाम की चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। जानकारी के मुताबिक केदारनाथ धाम में मेरू-सुमेरू पर्वत श्रृंखलाओं के साथ ही दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर भारी हिमपात हुआ है।

बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे के बाद केदारनाथ मंदिर के पीछे की तरफ चोराबाड़ी क्षेत्र से लगे हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में तेज हिमपात शुरू हो गया था। दुग्ध गंगा व वासुकीताल के ऊपरी क्षेत्रों में रात आठ बजे बाद भी हिमपात होता रहा। इस दौरान क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा।

मौसम के करवट लेने के बाद चमोली जिले में बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की ऊंची पहाड़ियों पर भी देर शाम हल्की बर्फबारी हुई है।

तीन दिन उत्तराखंड के इन इलाकों में तबाही मचा सकती है बारिश, सतर्क रहें

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे