बर्फ से ढक गया है पर्यटक स्थल औली, शुुरु हुई फन स्कीइंग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

बर्फ से ढक गया है पर्यटक स्थल औली, शुुरु हुई फन स्कीइंग

औली (चमोली) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मार्च के महीने में चमोली जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली बर्फ से ढक गया है। रविवार को हुई बर्फबारी के बाद सोमवार शाम को भी यहां बर्फबारी हुई। बर्फबारी होते ही औली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच गए हैं। पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जीएमवीएन ने औली


बर्फ से ढक गया है पर्यटक स्थल औली, शुुरु हुई  फन स्कीइंग

औली (चमोली) (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मार्च के महीने में चमोली जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली बर्फ से ढक गया है। रविवार को हुई बर्फबारी के बाद सोमवार शाम को भी यहां बर्फबारी हुई।

बर्फबारी होते ही औली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच गए हैं। पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए जीएमवीएन ने औली आठ नम्बर टावर और नाग मंदिर के आसपास फन स्कींइग शुरू करवा दी है।

रोपवे के प्रबंधक दिनेश भट्ट ने बताया कि सोमवार को रोपवे से 250 टूरिस्ट औली पहुंचे। औली में 236 पर्यटकों ने चियर कार का मजा लिया। बताया कि आने वाले कुछ और दिनों तक रोपवे और चियर कार फुल रहेगी।

बर्फ से ढक गया है पर्यटक स्थल औली, शुुरु हुई  फन स्कीइंग

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

औली | ‘बर्फ का सागर’ देखना है तो चले आइए

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे