उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर हिमपात, फिज़ा में घुली ठंडक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर हिमपात, फिज़ा में घुली ठंडक

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर से बर्फबारी हुई है। पहाड़ में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट बदली। केदारनाथ धाम सहित पूरे क्षेत्र में शाम पांच बजे से बर्फबारी शुरू हुई है। धाम में करीब दो इंच नई बर्फ जम चुकी है। उधर, चमोली जिले में बदरीनाथ और हेमकुंड


उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर हिमपात, फिज़ा में घुली ठंडक

देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर से बर्फबारी हुई है। पहाड़ में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट बदली। केदारनाथ धाम सहित पूरे क्षेत्र में शाम पांच बजे से बर्फबारी शुरू हुई है। धाम में करीब दो इंच नई बर्फ जम चुकी है। उधर, चमोली जिले में बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में शाम छह बजे से हल्की बर्फबारी शुरू हुई।

केदारनाथ में शुक्रवार सुबह से मौसम साफ रहा। इस दौरान चटक धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल घिरने लगे था। चार बजे के बाद मौसम तेजी से खराब होने लगा।  जिसके बाद से ही पूरी केदारपुरी में बर्फबारी जारी है। वहीं चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में शाम छह बजे से हल्की बर्फबारी शुरू हुई।

उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर हिमपात, फिज़ा में घुली ठंडक

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे