उत्तराखण्ड को मिली सॉफ्टवेयर टैक्नोलॉजी पार्क की सौगात

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

उत्तराखण्ड को मिली सॉफ्टवेयर टैक्नोलॉजी पार्क की सौगात

देहरादून पहुंचे सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार, रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि देहरादून के आई.टी. पार्क को सशक्त बनाने के साथ-साथ पंतनगर में एक सॉफ्टवेयर


उत्तराखण्ड को मिली सॉफ्टवेयर टैक्नोलॉजी पार्क की सौगात

देहरादून पहुंचे सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार, रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि देहरादून के आई.टी. पार्क को सशक्त बनाने के साथ-साथ पंतनगर में एक सॉफ्टवेयर टेक्निोलॉजी पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिये भूमि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। वर्तमान में देहरादून के आईटी पार्क से केवल 80 करोड़ रूपए का निर्यात होता है। इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही प्रदेश में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सेंटर खोले जाएंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का एक सेंटर हरिद्वार में खोला जाएगा इसके साथ ही अल्मोड़ा में एक सब सेंटर भी खोला जाएगा।

उत्तराखण्ड को मिली सॉफ्टवेयर टैक्नोलॉजी पार्क की सौगात

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में एनआईसी का क्लाउड सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। इसमें लाखों-करोड़ों दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे। यह सिस्टम डाटा सेंटर के तौर पर काम करेगा। सी-डैक द्वारा एक ऐसा साफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है जिससे सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं का डाटाबेस रहेगा। एक जगह से ही मॉनिटरिंग की जा सकेगी। सभी बड़े अस्पताल इससे जोड़े जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे