देहरादून की तरह सोलर ऊर्जा से रोशन होगा नैनीताल राजभवन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

देहरादून की तरह सोलर ऊर्जा से रोशन होगा नैनीताल राजभवन

उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा कृष्ण कांत ने राजभवन नैनीताल के गोल्फ मैदान के आखिरी छोर, भंडारी पैवेलियन से निकलने वाले निहाल नाले (गधेरे) से हो रहे भूक्षरण/भूकटान को रोकने सम्बन्धी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही राज्यपाल ने हैरिटेज बिल्डिंग राजभवन नैनीताल के कंजर्वेशन व सोलराइजेशन सम्बन्धी कार्यों की भी समीक्षा की। सम्बंधित


उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा कृष्ण कांत ने राजभवन नैनीताल के गोल्फ मैदान के आखिरी छोर, भंडारी पैवेलियन से निकलने वाले निहाल नाले (गधेरे) से हो रहे भूक्षरण/भूकटान को रोकने सम्बन्धी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही राज्यपाल ने हैरिटेज बिल्डिंग राजभवन नैनीताल के कंजर्वेशन व सोलराइजेशन सम्बन्धी कार्यों की भी समीक्षा की।

सम्बंधित अधिकारियों ने राज्यपाल को बताया कि निहाल नाले की मरम्मत का प्लान तैयार हो चुका है शीघ्र ही कार्य शुरू होगा इसमें रॉक बोल्टिंग जैसी आधुनिक व सुरक्षित तकनीक का प्रयोग किया जायेगा।

टी.एच.डी.सी. के सुपर विजन में हो काम | राज्यपाल ने कहा कि मरम्मत सम्बंधी सारे कार्य टी.एच.डी.सी. के सुपर विजन में किए जाएं। शासन द्वारा इस कार्य के लिए लगभग 1.9 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गयी है। इस प्रकार के कार्यों में टी.एच.डी.सी की विशेषज्ञता के दृष्टिगत ही टी.एच.डी.सी को इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

राजभवन में 16 किलोवाट सोलर एनर्जी का उत्पादन शुरू |   राजभवन नैनीताल के सोलराइजेशन के सम्बंध में हुए विचार-विमर्श के दौरान राज्यपाल ने बताया कि राजभवन देहरादून में 16 किलोवाट सोलर एनर्जी का उत्पादन शुरू हो चुका है जिसे अगामी 2-3 महीनों में 25 किलोवाट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

नैनीताल राजभवन में भी सोलर एनर्जी | इसी तरह राजभवन नैनीताल में भी सोलर एनर्जी पर तेजी से कार्य होना चाहिए लेकिन यह विशेष ध्यान रखना होगा कि इस बेशकीमती खूबसूरत भवन के सौन्दर्य और मूल स्वरूप में कहीं पर भी बदलाव न आये इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

राज्यपाल ने राजभवन नैनीताल के कंजर्वेशन के कार्यों की भी गहन समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।  बैठक में राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव अरूण ढौंडियाल, पी.डब्ल्यू.डी के चीफ इंजीनियर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आदि सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे