11 माह की बेटी को अकेला छोड़ गया जवान, पत्नी से फोन पर बात करने के कुछ देर बाद ही हो गई मौत

  1. Home
  2. Dehradun

11 माह की बेटी को अकेला छोड़ गया जवान, पत्नी से फोन पर बात करने के कुछ देर बाद ही हो गई मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को उत्तराखंड का दिन बहुत बुरा साबित हुआ। देवभूमी ने देश की रक्षा को दिए अपने दो बेटों को खो दिया। पिथौरागढ़ के गोपाल सिंह मेहरा के बाद देवभूमी ने अपने लाल और कुमाऊं रेजीमेंट के लांस नायक राजेंद्र भंडारी को खो दिया। बुधवार को मेघालय में ड्यूटी के दौरान उनका


11 माह की बेटी को अकेला छोड़ गया जवान, पत्नी से फोन पर बात करने के कुछ देर बाद ही हो गई मौत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को उत्तराखंड का दिन बहुत बुरा साबित हुआ। देवभूमी ने देश की रक्षा को दिए अपने दो बेटों को खो दिया। पिथौरागढ़ के गोपाल सिंह मेहरा के बाद देवभूमी ने अपने लाल और कुमाऊं रेजीमेंट के लांस नायक राजेंद्र भंडारी को खो दिया।

बुधवार को मेघालय में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया। बृहस्पतिवार को उनका पार्थिव शरीर देहरादून स्थित उनके आवास पर पहुंचेगा। बताया गया कि भंडारी का ग्यारह माह की बेटी भी है।

12 कुमाऊं रेजीमेंट में लांस नायक भंडारी इन दिनों मेघालय में तैनात थे। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब भंडारी के मौत की खबर आई तो परिवार में मातम छा गया। अल्मोड़ा के धनिया कोट पालहेड़ी के मूल निवासी भंडारी की पत्नी लक्ष्मी अपनी ग्यारह माह की बेटी के साथ रहतीं थीं। लक्ष्मी, दून अस्पताल में नर्स है। फिलहाल वे मातृत्व अवकाश पर हैं।

11 माह की बेटी को अकेला छोड़ गया जवान, पत्नी से फोन पर बात करने के कुछ देर बाद ही हो गई मौत

बताया गया कि सुबह सवा छह बजे के करीब बेटी लक्ष्मी की दामाद से आखिरी बार बात हुई थी। उस समय दामाद पीटी परेड से वापस आए थे। उस समय तक वह स्वस्थ थे। करीब एक घंटे बाद फिर से वीडियोकॉल की गई, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला। सुबह साढ़े दस बजे के करीब आर्मी की तरफ से फोन पर दामाद भंडारी की हार्ट अटैक से निधन होने की जानकारी दी गई।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे