BJP को भरोसा, भट्ट बोले- फ्लोर टेस्ट में साथ देंगे कांग्रेस विधायक

  1. Home
  2. Country

BJP को भरोसा, भट्ट बोले- फ्लोर टेस्ट में साथ देंगे कांग्रेस विधायक

हाईकोर्ट के फैसले से उत्तराखंड मे फ्लोर टेस्ट से पहले हरीश रावत की राह आसान हो गई है तो वहीं हाईकोर्ट के फैसले पर नज़रें जमाए बैठी भाजपा के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। जाहिर है बागी विधायकों की सदस्यता बहाल हो जाती तो सदन में भाजपा का पलड़ा भारी हो जाता


BJP को भरोसा, भट्ट बोले- फ्लोर टेस्ट में साथ देंगे कांग्रेस विधायक

BJP को भरोसा, भट्ट बोले- फ्लोर टेस्ट में साथ देंगे कांग्रेस विधायकहाईकोर्ट के फैसले से उत्तराखंड मे फ्लोर टेस्ट से पहले हरीश रावत की राह आसान हो गई है तो वहीं हाईकोर्ट के फैसले पर नज़रें जमाए बैठी भाजपा के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है। जाहिर है बागी विधायकों की सदस्यता बहाल हो जाती तो सदन में भाजपा का पलड़ा भारी हो जाता लेकिन अब पलड़ा हरीश रावत का भारी हो गया है। हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दावा किया ये ईमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच की लड़ाई है और कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में ये साबित हो जाएगा कि कौन –कौन भ्रष्टाचारी के साथ हैं और कौन-कौन ईमानदारी के साथ है। साथ ही भट्ट ने कहा कि भय और भ्रष्टाचार के वातावरण के खिलाफ हमने आवाज उठाई थी और कांग्रेस के नौ विधायक हमारे साथ आए। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस विधायकों से अंतरआत्मा की आवाज के आधार पर वोट देने की अपील कि है और हमें उम्मीद है कि कल फ्लोर टेस्ट के दौरान कुछ और लोग भी हमारे साथ आएंगे।

साथ ही भट्ट ने एक बार फिर से दावा किया कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में बहुमत भाजपा के पास है लेकिन बहुमत आएगा कहां से इसका जवाब भट्ट नहीं दे पाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे