उत्तराखंडियों के लिए मसीहा साबित हुए सोनू सूद, फ्लाइट से प्रवासियों को पहुंचाया देहरादून

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंडियों के लिए मसीहा साबित हुए सोनू सूद, फ्लाइट से प्रवासियों को पहुंचाया देहरादून

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को बसों औऱ ट्रेन से उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। अब सोनू ने एयर एशिया इंडिया के एक विमान से उत्तराखंड के 173 प्रवासी श्रमिकों को मुंबई से उनके घर भेजा। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो खुद एयरपोर्ट पहुंचे और


उत्तराखंडियों के लिए मसीहा साबित हुए सोनू सूद, फ्लाइट से प्रवासियों को पहुंचाया देहरादून

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लॉकडाउन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को बसों औऱ ट्रेन से उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहे हैं।

अब सोनू ने एयर एशिया इंडिया के एक विमान से उत्तराखंड के 173 प्रवासी श्रमिकों को मुंबई से उनके घर भेजा। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो खुद एयरपोर्ट पहुंचे और पूरे इंतजाम का जायजा लिया।

एयरबस ए320 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार दोपहर करीब एक बजकर 57 मिनट पर 173 प्रवासी श्रमिकों को लेकर रवाना हुआ। यह विमान शाम चार बजकर 41 मिनट पर देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरा।

 

उत्तराखंडियों के लिए मसीहा साबित हुए सोनू सूद, फ्लाइट से प्रवासियों को पहुंचाया देहरादून

सोनू सूद इस दौरान खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। सोनू ने कहा कि आज एक और चार्टर्ड विमान के उड़ान भरने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद करने की हमारी कोशिश और मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर को कभी विमान से यात्रा करने का मौका नहीं मिला था, और अपने घर-परिवार तक पहुंचने के लिए जब वे एयर एशिया इंडिया के विमान में प्रवेश कर रहे थे तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी।’’आपको बता दें कि इससे पहले सूद ने केरल में फंसी 167 लड़कियों को चार्टर्ड विमान से ओडिशा भेजा था। वो प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे