उत्तराखंड | कोरोना को हराना है, बाहर न निकलें, दस दिन परिवार के साथ बिताएं: मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | कोरोना को हराना है, बाहर न निकलें, दस दिन परिवार के साथ बिताएं: मुख्यमंत्री

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायपस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार कड़े फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से प्रदेशवासियों को चेताया है कि घर में रहें,बाहर ना निकलें,सरकार को कड़े क़दम उठाने को बाध्य ना करें-स्वतः ही अपने पर Curfew लगाएँ। मुख्यमंत्री ने कह कि सभी राज्य


उत्तराखंड | कोरोना को हराना है, बाहर न निकलें, दस दिन परिवार के साथ बिताएं: मुख्यमंत्री

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  कोरोना वायपस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार कड़े फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से प्रदेशवासियों को चेताया है कि घर में रहें,बाहर ना निकलें,सरकार को कड़े क़दम उठाने को बाध्य ना करें-स्वतः ही अपने पर Curfew लगाएँ।

मुख्यमंत्री ने कह कि सभी राज्य सरकारों ने Lockdown घोषित कर दिया है, ट्रेन/ बस सेवाएं बंद हैं, आज से हवाई यातायात भी बंद हो जाएगा। अतः आप दस दिन अपनों के लिए के ख़ातिर अपने कृपया कर के अपने रहने के स्थान पर ही रहें; स्थान ना बदलें। कैमरे पर इन क्षणों को Capture करें और कोरोना को घर रह कर हरायें।

उत्तराखंड | कोरोना से बचें, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ़ हो तो यहां संपर्क करें

घर पर बैठें -अपने परिवार के साथ हँसी ठिठोली करें – अगले दस दिन तक प्रण करें कि घर से बाहर नहीं निकलेंगे और अपने परिवार के साथ समय गुज़ारेंगे – दस दिन परिवार के साथ अच्छे क्षण अपने फोन पर Capture करें और साझा करें -घर से बाहर ना निकलें- समाज नहीं तो कम से कम अपने परिवार के लिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का सहयोग करें और अपनों,अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें । कोरोना के संक्रमण की रोकथाम का सबसे बड़ा इलाज घर बैठना और हाथ धोना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे