पद से हटाए गए यूएस नगर SSP, फैक्ट्री मालिक को बचाने का आरोप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

पद से हटाए गए यूएस नगर SSP, फैक्ट्री मालिक को बचाने का आरोप

राज्य शासन ने ऊधम सिंह नगर के एसएसपी केवल खुराना को पद से हटा दिया है। केवल खराना के स्थान पर उत्तरकाशी के एसएसपी अनंत शंकर ताकवाले को ऊधम सिंह नगर का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं केवल खुराना को ऊधम सिंह नगर एसएसपी से ओएसडी, मुख्यमंत्री कार्यालय पर नई तैनाती दी गई है।


राज्य शासन ने ऊधम सिंह नगर के एसएसपी केवल खुराना को पद से हटा दिया है। केवल खराना के स्थान पर उत्तरकाशी के एसएसपी अनंत शंकर ताकवाले को ऊधम सिंह नगर का नया एसएसपी बनाया गया है। वहीं केवल खुराना को ऊधम सिंह नगर एसएसपी से ओएसडी, मुख्यमंत्री कार्यालय पर नई तैनाती दी गई है।

दरअसल केवल खुराना पर 2012 के एक मामले में फैक्ट्री मालिकों को बचाने व धारा में बदलाव करने का आरोप है। इस मामले में ऊधम सिंह नगर के एसएसपी केवल खुराना और इंस्पेक्टर राजीव डंडरियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएसपी केवल खुराना को हटा दिया गया है।  सूत्रों के मुताबिक पीएचक्यू में तैनात एक आला अधिकारी के आदेश पर आईपीसी की धाराओं 166 ए, 217, 218 में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा गुरुवार रात गुपचुप तरीके से हुआ।

ये है मामला

आठ फरवरी 2012 को कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी स्थित मिर्क इलेक्ट्रानिक्स फैक्ट्री में भंयकर आग लग गई थी। जिसमें बारह लोग जिंदा जल गए थे। जिसके बाद हादसे को लेकर नारसन खुर्द निवासी महक सिंह ने फैक्ट्री मालिक व महाप्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। महक सिंह के भाई कृष्णपाल की मौत भी इसी हादसे में हुई थी। इस हादसे में मारे गए नगला सलारु निवासी अभिषेक राणा के पिता रविंद्र कुमार ने कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री एवं डीजीपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि तत्कालीन एसएसपी देहरादून एवं प्रभारी डीआईजी केवल खुराना ने फैक्ट्री मालिक का नाम मुकदमे से निकलवाकर व धारा 304 ए के स्थान पर धारा 304 कराने में अपने पद का दुरुपयोग किया है।

डीजीपी के आदेश पर मंगलौर पुलिस ने शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार पुत्र मदनपाल निवासी नगला सलारू की ओर से वर्तमान में एसएसपी उधमसिंह नगर केवल खुराना व इंस्पेक्टर राजीव डंडरियाल के खिलाफ 166 ए, 217 व 218 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की रिपोर्ट एसएसपी हरिद्वार को भेजी थी। जिसके बाद एसएसपी केवल खुराना को हटाने के आदेश दिए गए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे