उत्तरकाशी और टिहरी में सुझाव लेगा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Uttarkashi

उत्तरकाशी और टिहरी में सुझाव लेगा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग

चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की टीम 28 से 30 अप्रैल तक तक उत्तरकाशी और टिहरी के पंचायत व नगर निकाय प्रतिनिधियों के सुझाव लेगा। आयोग के सदस्य अविकल थपलियाल ने बताया कि 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे से उत्तरकाशी जिले के नगरीय निकाय और जिला , ब्लॉक और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे,साथ ही विभागीय अधिकारियों और एक्सपर्ट्स से भी निकायों की बेहतरी पर चर्चा करेगा।


उत्तरकाशी और टिहरी में सुझाव लेगा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग

उत्तरकाशी और टिहरी में सुझाव लेगा चतुर्थ राज्य वित्त आयोगचतुर्थ राज्य वित्त आयोग की टीम 28 से 30 अप्रैल तक तक  उत्तरकाशी और टिहरी  के पंचायत  व  नगर निकाय प्रतिनिधियों के सुझाव लेगा। आयोग के सदस्य अविकल थपलियाल ने बताया कि 28 अप्रैल को सुबह 10  बजे से उत्तरकाशी  जिले के नगरीय निकाय और  जिला , ब्लॉक और ग्राम  पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे,साथ ही  विभागीय अधिकारियों और एक्सपर्ट्स से भी निकायों की बेहतरी पर चर्चा करेगा।

इसके अ लावा  आयोग के सदस्य 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक  टिहरी   जिले की  सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा जिला पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेंगे। 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर २ बजे तक ब्लॉक व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी, साथ ही टेहरी जले के निकायो से जुड़े अधिकारियों व एक्सपर्ट्स के भी सुझाव लिए जायेंगे। थपलियाल ने बताया कि आयोग अभी तक 11 जिलों में सुनवाई का काम पूरा कर चुका है, उत्तरकाशी और टिहरी जिले में  सुनवाई का कार्य पूरा होने के बाद आयोग  अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुट जायेगा

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे