राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आएंगे रक्षा मंत्री, इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

  1. Home
  2. Dehradun

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आएंगे रक्षा मंत्री, इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश में आज स्थापना दिवास मनाया जा रहा है। इस मौके पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भारत-भारती कार्यक्रम होगा जिसका शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11.30 बजे करेंगे। भारत-भारती कार्यक्रम में पूरे देश की संस्कृति की तस्वीर पेश की जाएगी। स्थापना दिवस के मद्देनजर देहरादून , नैनीताल ओर उधम


राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आएंगे रक्षा मंत्री, इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश में आज स्थापना दिवास मनाया जा रहा है। इस मौके पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भारत-भारती कार्यक्रम होगा जिसका शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11.30 बजे करेंगे। भारत-भारती कार्यक्रम में पूरे देश की संस्कृति की तस्वीर पेश की जाएगी।

स्थापना दिवस के मद्देनजर देहरादून , नैनीताल ओर उधम सिंह नगर में स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किये गए हैं।

स्थापना दिवस समारोह में जम्मू-कश्मीर, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर राज्य सहित 22 राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगी। प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में करीब दस हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य की सांस्कृतिक झलक पेश करती हुई भव्य झांकी पांच किमी तक निकाली जाएगी। नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर विकास पुस्तिका ‘उत्तराखंड प्रगति के पथ पर, साकार हो रहा हर सपना बदल रहा उत्तराखंड अपना’का लोकार्पण किया जाएगा। सांस्कृतिक झांकी का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड आएंगे रक्षा मंत्री, इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद

इसके अलावा सुऱक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपी ने थाना प्रभारियों को धर्मशालाओं, होटलों, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन आदि पर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे