प्रदेश सरकार ने रुड़की नगर निगम के चुनाव के लिए कस ली कमर, जानिए कब होंगे चुनाव

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

प्रदेश सरकार ने रुड़की नगर निगम के चुनाव के लिए कस ली कमर, जानिए कब होंगे चुनाव

रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश सरकार ने रुड़की नगर निगम के चुनाव के लिए कमर कस ली है। शहरी विकास मंत्री मंदन कौशिक ने कहा है कि रुड़की नगर निगम का चुनाव कार्यक्रम इसी महीने चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और दिसंबर अंत तक चुनावी अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के


रुड़की (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश सरकार ने रुड़की नगर निगम के चुनाव के लिए कमर कस ली है। शहरी विकास मंत्री मंदन कौशिक ने कहा है कि रुड़की नगर निगम का चुनाव कार्यक्रम इसी महीने चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और दिसंबर अंत तक चुनावी अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह तक चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।

रुड़की नगर निगम का चुनाव दो गांवों को बाहर करने और नए गांवों को शामिल करने की के चलते अटका हुआ है। विधायक फुरकान अहमद और निवर्तमान मेयर यशपाल राणा तीन साल पूर्व निगम में शामिल रामपुर और पाड़ली गुर्जर को बाहर करने के सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट ने दोनों गांवों को बाहर करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब दिसंबर में ही अधिसूचना जारी कर जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे

सरकार ने इसका रास्ता निकाला और विधेयक पास कर दोनों गांवों को बाहर करने के साथ ही तीन नए गांव आसफनगर, हसन अलीपुर और मोहनपुरा को शामिल कर लिया गया।  इसी बीच रविवार को रुड़की पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने यह कहकर चुनावी अटकलों पर पूरी तरह विराम लगा दिया कि नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

 Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे