राज्य को नहीं CBI जांच वापस लेने का अधिकार: बहुगुणा

  1. Home
  2. Country

राज्य को नहीं CBI जांच वापस लेने का अधिकार: बहुगुणा

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के बागी विजय बहुगुणा ने हरीश रावत की कथित स्टिंग सीडी ममाले की सीबीआई जांच वापस लेने के उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार को ऐसा कोई अधिकार नहीं है। बहुगुणा ने कहा कि कैबिनेट को जिसने भी कानूनी सलाह दी है, वो गलत सला


पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के बागी विजय बहुगुणा ने हरीश रावत की कथित स्टिंग सीडी ममाले की सीबीआई जांच वापस लेने के उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार को ऐसा कोई अधिकार नहीं है। बहुगुणा ने कहा कि कैबिनेट को जिसने भी कानूनी सलाह दी है, वो गलत सला दी है। सिक्किम के एक ऐसे ही मामले का जिक्र करते बहुगुणा ने हुए कहा कि सिक्किम में भी ऐसा ही हुआ था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि अगर राज्य सरकार एक बार जांच की सिफारिश कर दे तो वह उसे वापस नहीं ले सकती। (पढ़ें-SIT करेगी स्टिंग की जांच, कैबिनेट ने लिया CBI जांच वापस लेने का फैसला)

कैबिनेट की बैठक में हरीश रावत के मौजूद ना रहने और मंत्री से कैबिनेट की अध्यक्षता में सीबीआई जांच वापस लेने को भी बहुगुणा ने अटपटा बताया। (पढ़ें –SIT करेगी स्टिंग की जांच, कैबिनेट ने लिया CBI जांच वापस लेने का फैसला)

एसआईटी से कथित स्टिंग सीडी ममाले की जांच के कैबिनेट के फैसले पर बहुगुणा ने कहा कि पुलिस अधिकारी अगर इसकी जांच करेंगे तो शायद लोगों को निष्पक्ष जांच का भरोसा नहीं होगा, ऐसे में हरीश रावत को सीबीआई को जांच में सहयोग करना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे