अब यात्रियों को साफ सुथरे मिलेंगे रेल कोच, रेलवे उठा रहा है ये कदम

  1. Home
  2. Country

अब यात्रियों को साफ सुथरे मिलेंगे रेल कोच, रेलवे उठा रहा है ये कदम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेल कोचों में साफ सफाई के लिए रेलवे ने कई नए कदम उठाए हैं। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने जानकारी दी कि यात्री सुविधाएं प्रदान करना और साफ-सफाई की व्यवस्था करना एक निरंतर प्रक्रिया है। देखिए LIVE वीडियो- उफनाए नाले में कैसे बह गई दो कारें और ऑटो


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) रेल कोचों में साफ सफाई के लिए रेलवे ने कई नए कदम उठाए हैं। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने जानकारी दी कि यात्री सुविधाएं प्रदान करना और साफ-सफाई की व्यवस्था करना एक निरंतर प्रक्रिया है।  देखिए LIVE वीडियो- उफनाए नाले में कैसे बह गई दो कारें और ऑटो

उन्होंने बताया कि कोच और इसके शौचालयों को साफ सुथरा रखने का हर संभव प्रयास किया जाता है। हालांकि समय-समय पर कोच में गंदगी और शौचालय में बदबू की शिकायतें मिली हैं। जैव शौचालयों में बदबू की वजह यह है कि यात्री सही तरीके से शौचालय का इस्तेमाल नहीं करते हैं।  दूसरे समुदाय के युवक के साथ होटल में मिली नाबालिग, मचा बवाल, तोड़फोड़

कोचों में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए भारतीय रेल ने कई कदम उठाए हैं।  इनमें से प्रमुख हैं –

  • प्रारंभ और गंतव्य दोनों ही स्टेशनों पर कोचों के साफ-सफाई की व्यवस्था।
  • राजधानी, शताब्दी सहित 1000 से अधिक ट्रेनों में यात्रा के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था (ओबीएचएस)।
  • ‘मेरे कोच की सफाई’ योजना के तहत कोई भी यात्री मोबाइल एसएमएस के जरिये संदेश भेज कर साफ-सफाई का अनुरोध कर सकता है।
  • ‘मेरे कोच की सफाई’ योजना को अपग्रेड करके ‘कोच मित्र’ बनाया गया है। कोच मित्र के तहत यात्री साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, एसी की व्यवस्था, चादर-तौलिये आदि की जरूरतों से संबंधित जानकारी दे कर सकते हैं।
  • एसी और शयनयान श्रेणी के कोचों में डस्टबीन की व्यवस्था की गई है।
  • 210 प्रमुख ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था का मूल्यांकन तीसरे पक्ष के द्वारा किया जा रहा है।
  • पुलिस इंस्पेक्टर सहित 45 हजार पदों पर बंपर भर्तियां, पूरी जानकारी यहां

देखिए वीडियो- जिंदगी के लिए खतरनाक रास्तों पर मौत का सफर !

देखिए वीडियो- कार चलाते हुए कर रहे थे Facebook LIVE, खाई में गिरी कार

देखिए वीडियो- उत्तराखंड में बादल फटने के बाद आया भयानक सैलाब

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

देहरादून में 3121 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 108 भवन किए गए सील

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे