उत्तराखंड | जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में शासन-प्रशासन, अब तक उठाए ये कदम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड | जहरीली शराब कांड के बाद एक्शन में शासन-प्रशासन, अब तक उठाए ये कदम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिनांक 08 फरवरी, 2019 को उत्तराखण्ड के हरिद्वार व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के सीमावर्ती गांव में जहरीली शराब के सेवन के कारण कतिपय ग्रामीणों के मृत्यु को दुखद घटना के पश्चात राज्य सरकार द्वारा निम्न प्रभावी कदम उठाये गये हैं। आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि जनपद हरिद्वार के


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) दिनांक 08 फरवरी, 2019 को उत्तराखण्ड के हरिद्वार व उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के सीमावर्ती गांव में जहरीली शराब के सेवन के कारण कतिपय ग्रामीणों के मृत्यु को दुखद  घटना के पश्चात राज्य सरकार द्वारा निम्न प्रभावी कदम उठाये गये हैं।

आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि जनपद हरिद्वार के रूड़की क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक, जनपद प्रवर्तन के आबकारी निरीक्षक तथा अधीनस्थ स्टॉफ कुल 13 आबकारी कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

प्रवर्तन कार्य से सम्बन्धित समस्त उच्चाधिकारियों अपर आयुक्त से लेकर सहायक आयुक्त तक व जिला आबकारी अधिकारी को प्रवर्तन कार्य में लापरवाही बरतने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

समस्त जिलाधिकारी को प्रभावी प्रवर्तन कार्य करने हेतु आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम गठित कर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जहरीली शराब काण्ड के सम्बन्ध में एक मजिस्ट्रेट इनक्वायरी के आदेश निर्गत किये गये हैं। जांच अधिकारी एक पक्ष के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

जनपद हरिद्वार में घटना की पुनरावृत्ति रोके जाने हेतु संयुक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल, उपायुक्त हरिद्वार परिक्षेत्र, जनपदीय प्रवर्तन दल हरिद्वार व मण्डलीय प्रवर्तन दल हरिद्वार की टीम गठित कर अग्रिम आदेशों तक रूड़की में ही कैंप कर अवैध मदिरा रोकने के निर्देश दिये गये हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मण्डल के मण्डल आयुक्त से सम्पर्क कर जनपद सहारानपुर व हरिद्वार के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर सीमावर्ती संदिग्ध ग्रामों में दबिश का आयोजन कराया गया है।

जहरीली शराब के प्रकरण में प्रथम दृष्टया मैथाईल एल्कोहाॅल के होने के सम्भावना के दृष्टिगत राज्य में स्थित समस्त मेथाईल एल्कोहाॅल से सम्बन्धित अनुज्ञापनों की सघन जांच करायी जा रही है।

आबकारी आयुक्त दिनांक 10.02.2019 को प्रभावित क्षेत्रों में जायेंगे तथा की जा रही कार्यवाही का मौके पर पर्यवेक्षण करेंगे।

शासन द्वारा समस्त जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिला आबकारी अधिकारी की समन्वय समिति गठित कर अवैध मदिरा की तस्करी रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

दिनांक 08.02.201909.02.2019 को राज्य में अवैध शराब के विरूद्ध किये गये कार्य का विवरण निम्न प्रकार हैः-

  • आई0डी0-28 अवैध शराब का बनाना
  • ओ0एल0-21 शराब पकड़ने के प्रकरण
  • कुल अभियोग-49
  • पकड़ी गयी कच्ची शराब-965 बी0एल0
  • पकड़ी गयी देशी शराब-7 बी0एल0
  • पकड़ी गयी विदेशी शराब-1 बी0एल0
  • कुल पकड़ी गयी शराब-91 बी0एल0
  • नष्ट किया गया लहन-27400 कि0ग्रा0

उपरोक्त में जनपद हरिद्वार में की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-

  • कुल अभियोग 02
  • पकड़ी गयी कच्ची शराब-30 बी0एल0
  • लहन-800 कि0ग्रा0

उत्तराखंड | नहीं थम रहा जहरीली शराब का तांडव, अब तक 28 की मौत

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे