हरिद्वार | स्टोन क्रशर पर ऐसा भी होता है, डीएम दीपक रावत के छापे में खुली पोल, देखिए LIVE वीडियो

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

हरिद्वार | स्टोन क्रशर पर ऐसा भी होता है, डीएम दीपक रावत के छापे में खुली पोल, देखिए LIVE वीडियो

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने एक साथ कई स्टोन क्रशर में छापा मारा तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। क्रशर पर अनियमित्ताएं पाए जाने पर डीएम का पारा चढ़ गया, उन्होंने स्टोन क्रशर मालिक को फटकार लगाते हुए मौजूद अधिकारियों को तत्काल क्रशर को सील करने के निर्देश


हरिद्वार | स्टोन क्रशर पर ऐसा भी होता है, डीएम दीपक रावत के छापे में खुली पोल, देखिए LIVE वीडियो

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार के डीएम दीपक रावत ने एक साथ कई स्टोन क्रशर में छापा मारा तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए।

क्रशर पर अनियमित्ताएं पाए जाने पर डीएम का पारा चढ़ गया, उन्होंने स्टोन क्रशर मालिक को फटकार लगाते हुए मौजूद अधिकारियों को तत्काल क्रशर को सील करने के निर्देश दिए। इस दौरान ड़ीएम दीपक रावत ने एख अधिकारी को काम में लापरवाही बरतने पर मौके से ही सस्पेंड करने के आदेश दिए।

दरअसल क्रशर में अवैध रुप से खनन कर माल डंप किया हुआ था, डीएम हैरान थे कि इतना माल आखिर क्रशर में आया कहां से। वो भी तब जब क्रशर तक पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं थी। वहीं दो स्टोन क्रशर में छापे के दौरान एक भी आदमी नहीं मिल, न ही स्टोन क्रशर पर सीसीटीवी रिकार्डिंग पाई गई।

इस सब को देखकर डीएम दीपक रावत का पारा और चढ़ गया। इस दौरान एक क्रशर मिलाकर डीएम से बात करना चाहा तो डीएम ने उसे सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में जेल में बंद करवाने तक की बात कही। वहीं मौके पर सस्पेंड किए गए अधिकारी भी डीएम के सवालों का सीधा सीधा जवाब नहीं दे पाया।

डीएम दीपक रावत ने बताया कि उन्हें काफी वक्त से शिकायत मिल रही थी कि खासकर पथरी वनखंड में रात के वक्त अवैध खनन हो रहा है और यह सारा माल क्रशर में आ रहा है। बहुत से क्रशर पर अवैध माल पाया गया, जिसके दस्तावेज वे नहीं दिखा पाए। न ही क्रशर में सीसीटीवी काम करते हुए पाए गए।

डीएम ने बताया कि क्रशर में एक ही एंट्री-एक्जिट होने का नियम है लेकिन बहुत से क्रशर में एक से अधिक एंट्री-एक्जिट पाए गए, जिसका मतलब है कि यहां पर चोरी से माल आ-जा रहा था। जिस पर इन क्रशर को सील कर दिया गया है। साथ ही तीन क्रशर पर आने जाने के लिए सड़क ही नहीं है। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

पुलवामा हमला | शहीद पति को पत्नी ने दुल्हन के जोड़े में दी अंतिम विदाई, पूरा गांव रोया

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे