रि-ऐडमीशन फीस वापस न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

रि-ऐडमीशन फीस वापस न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

राज्य में प्राइवेट स्कूलों की ओर से रि-ऐडमीशन और कॉशन मनी वापस लिए जाने के शासन के निर्देश के बाद डीजी विद्यालयी शिक्षा ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कई स्कूलों की ओर से एक ही स्कूल में पढ़ने के बाद भी बच्चों


रि-ऐडमीशन फीस वापस न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

राज्य में प्राइवेट स्कूलों की ओर से रि-ऐडमीशन और कॉशन मनी वापस लिए जाने के शासन के निर्देश के बाद डीजी विद्यालयी शिक्षा ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि कई स्कूलों की ओर से एक ही स्कूल में पढ़ने के बाद भी बच्चों से रि-ऐडमीशन शुल्क के नाम पर शुल्क वसूला जा रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद शासन ने सभी स्कूलों को रि-ऐडमीशन फीस वापस करने और बच्चों से कोई भी कॉशन मनी न लेने के निर्देश देकर रि-ऐडमीशन फीस अभिभावकों को वापस करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि वह तत्काल अभिभावकों को रि-ऐडमीशन फीस वापस करने के लिए कार्रवाई करें। जो स्कूल इसमें आनाकानी करें उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे