छात्रसंघ चुनाव | प्रदेश के महाविद्यालयों में आज मतदान, शाम को आएगा परिणाम

  1. Home
  2. Dehradun

छात्रसंघ चुनाव | प्रदेश के महाविद्यालयों में आज मतदान, शाम को आएगा परिणाम

देहरदून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के 121 महाविद्यालयों में से 113 में आज छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। चुनाव सुबह आठ बजे से शुरू हो चुके है और दोपहर दो बजे तक होंगे। इस छात्रसंघ चुनाव में एक लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं मतदाता के रूप में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव सहित विभिन्न पदों के लिए


छात्रसंघ चुनाव | प्रदेश के महाविद्यालयों में आज मतदान, शाम को आएगा परिणाम

देहरदून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के 121 महाविद्यालयों में से 113 में आज छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। चुनाव सुबह आठ बजे से शुरू हो चुके है और दोपहर दो बजे तक होंगे।

इस छात्रसंघ चुनाव में एक लाख 30 हजार छात्र-छात्राएं मतदाता के रूप में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव सहित विभिन्न पदों के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

बता दें कि चुनाव के परिणाम आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक एससी पंत के मुताबिक चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

छात्रसंघ चुनाव | प्रदेश के महाविद्यालयों में आज मतदान, शाम को आएगा परिणाम

प्रदेश में 104 सरकारी एवं 17 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय हैं। उच्च शिक्षा निदेशक एससी पंत एवं उप निदेशक डा.डीसी नैनवाल के मुताबिक प्रदेश भर में शांतिपूर्वक मतदान के लिए विभाग की ओर से आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

 Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे